खूंटीः जिले के तोरपा एनएचपीसी मैदान में सोमवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शिरकत की. इस दौरान सीएम ने मौजूद जनसमूह को जोहार बोलकर अभिवादन किया. इसके बाद अपना संबोधन शुरू किया. इस दौरान सीएम ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
झूठे केस में मुझे भेजा गया था जेल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इन लोगों ने मुझपर झूठा केस में फंसाकर पांच-छह महीने तक जेल भेज दिया था. सीएम ने कहा कि इस राज्य की जितनी संख्या नहीं है, उससे ज्यादा बाहर से लोगों को लाकर वो चुनाव जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाने में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री तक लगे हुए हैं.
खूंटी में संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत) साग-सब्जी की तरह नेता खरीदे जा रहे हैं
सीएम हेमंत सोरेन ने तंज कसते हुए कहा कि वे लोग साग-सब्जी की तरह नेता और मंत्री को खरीदने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि तुम्हारी जिंदगी नेता और मंत्री को खरीदने में खत्म हो जाएगी, लेकिन झारखंड की जनता खत्म नहीं होगी. सीएम ने कहा कि आने वाले पांच साल के अंदर आपलोगों को इतना मजबूत कर देंगे की झारखंड के लोगों को किसी के सामने भीख नहीं मांगनी पड़ेगी. आनेवाले समय में सरकार घर-घर एक लाख रुपये तक देने की योजना बना रही है.
पूर्व की भाजपा सरकार पर साधा निशाना
हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में कभी कोई अधिकारी गांव-गांव तक नहीं पहुंचता था. आज हर अधिकारी और पदाधिकारी जोहार शब्द से अभिवादन करते हैं. डबल इंजन की सरकार में ऐसा कभी नहीं हुआ था. आदिवासी दिवस पर ना प्रधानमंत्री और ना राष्ट्रपति आमजनों को शुभकामनाएं देते हैं, जबकि उलिहातु आकर चले जाते हैं.
राज्य में लाखों राशन कार्ड डिलीट किए गए थे
उन्होंने कहा कि अभी-अभी पता चला कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में 11 लाख राशन कार्ड डिलीट कर दिए गए थे. हमारी सरकार आई तो तो हमने 20 लाख से अधिक राशन कार्ड बनाया. हमलोग अब बड़े पैमाने पर धान क्रय केंद्र खोलने का काम करेंगे और धान से चावल बनाने के लिए मिल लगाने की योजना है.
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत) केंद्र के पास झारखंड का पैसा बकाया
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार के पास झारखंड का एक लाख छत्तीस हजार करोड़ बकाया है. महंगाई चरम पर है, लेकिन केंद्र सरकार चुप्पी साधे बैठी है. बड़े-बड़े उद्योगपतियों अडानी- अंबानी को देने के लिए प्रधानमंत्री के पास पैसा है, लेकिन योजनाओं के नाम पर गरीबों को देने के लिए पैसा नहीं हैं.
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि आज धनबल लेकर यहां आ गए हैं और जात, धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाकर वोट लेने का काम करेंगे. पूर्व में भाजपा सरकार केवल ट्रैक्टर बांट रही थी.
खूंटी में सीएम हेमंत सोरेन द्वारा योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन. (फोटो-ईटीवी भारत) नौजवानों की मौत की चल रही है जांच
साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उत्पाद सिपाही बहाली में कई नौजवान मारे गए हैं, इसकी विस्तृत जांच करायी जा रही है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि हमको भी फर्जी कोरोना टीका लगा दिया है, पता नहीं कब भाषण देते देते लुढ़क जाएं कहा नहीं जा सकता है.
जिम्मेवारियों का सरकार कर रही निर्वहन
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने आपकी योजना भी खूंटी से ही शुरू की थी और आज यह छठा दौरा है, जबकि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का चौथा चरण है. उन्होंने कहा कि अब कुछ ही समय बाकी है चुनाव होने में. 2019 में जो जिम्मेवारी आपलोगों ने दी थी, उसी जिम्मेवारी का निर्वहन कर रहे हैं. दो वर्ष कोरोना में बर्बाद हो गए. हमारे मंत्री भी इस कोराना में चल बसे, लेकिन सरकार रात-दिन जनता की चिंता में लगी रही. प्रवासी मजदूरों को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई से घर वापस पहुंचाने का काम किया.
हमारी सरकार गांव से चलने वाली सरकार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी यह सरकार रांची से नहीं, बल्कि गांव से चलने वाली सरकार है और गांव की सरकार है. अब डीसी, एसपी, बीडीओ और सीओ को गांव-गांव तक भेजने का काम जा रहा है. पूर्व की सरकारों में आपको कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब अधिकारी और पदाधिकारी आपकी समस्या जानने और उसका समाधान करने के लिए आपके घर तक पहुंच रहे हैं.
मंच पर मौजूद सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद कालीचरण मुंडा व अन्य. (फोटो-ईटीवी भारत) मंईयां योजना से महिलाओं को मिल रहा लाभ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के बूढ़े-बुजुर्गों के लिए भी काम किया है. पूर्व की सरकार में लोग राशन कार्ड लेकर भी भूख से मरते थे, लेकिन कोरोना में गांव-गांव में महिलाएं खाना बनाकर राहगीरों को खिलाती रहीं.हमारी सरकार में एक भी लोग की भूख से मौत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मंईयां योजना लाकर माताओं और बहनों को लाभ पहुंचाया और बेरोजगारों को नौकरी देने का काम कर रहे हैं. सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि इसके लिए भी ये लोग कोर्ट चले गए. अभी चुनाव आ रहा है इस लिए ये लोग खूंटी में भी गिद्ध की तरह मंडरा रहे हैं.
लाखों की संख्या में जुटी थी भीड़
कार्यक्रम में लाखों की संख्या में तोरपा, खूंटी, कर्रा, रनियां, बानो, सिमडेगा, कोलेबीरा के ग्रामीण शामिल थे. तोरपा के स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़े के साथ पारंपरिक तरीके से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने भी महिलाओं के ऊपर फूलों की बारिश की और उनका अभिवादन किया. इस मौके पर खूंटी डीसी ने पौधा और शॉल भेंटकर सीएम, वित्त मंत्री, श्रम मंत्री का स्वागत किया. साथ ही सिमडेगा डीसी ने सिमडेगा और कोलेबिरा विधायक को पौधा और शॉल भेंटकर स्वागत किया.
मौके पर ये भी थे मौजूद
वहीं इस मौके मंत्री रामेश्वर उरांव, श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-
23 सितंबर को खूंटी आएंगे सीएम हेमंत सोरेन, 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में होंगे शामिल - Hemant Soren visit to Khunti
जामताड़ा में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, भाजपा और केंद्र सरकार के लिए कह दी ये बड़ी बात - CM Hemant Soren
'झुठे केस में मुझे भेजा गया जेल', बोकारो में सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना - Sarkar Aapke Dwar
झारखंड में राजनीतिक गिद्ध मंडराने लगे हैं- सीएम हेमंत सोरेन - Sarkar Aapke Dwar