दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की उपराजधानी दुमका में तिरंगा फहराया. इस मौके पर उन्होंने तिरंगे को सलामी दी और परेड का निरीक्षण किया. इस मुख्य समारोह में तमाम प्रशासनिक अधिकारी समेत आम लोग भी इस समारोह में शामिल हुए. आम लोगों ने भी इस परेड का लुत्फ उठाया.
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शहर के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद रहे. इसके साथ ही संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल, दुमका क्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार, जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार समेत तमाम वरीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
परेड का किया निरीक्षणः गणतंत्र दिवस के अवसर पर उप राजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया और सलामी दी. इसके अलावा उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया. इस परेड में सुरक्षा बल के 16 प्लाटून शामिल रहे. जिसमें प्रमंडल से आये सभी छह जिलों के पुलिस बल, आईआरबी, झारखंड आर्म्ड पुलिस, सशस्त्र सीमा बल और एनसीसी के जवान मौजूद रहे. इस परेड में उन्होंने करतब दिखाए और अपनी साहस का परिचय दिया.