झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में गणतंत्र दिवस समारोहः सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, परेड का किया निरीक्षण - दुमका में सीएम हेमंत सोरेन

Republic Day celebrations in Dumka. झारखंड की उपराजधानी दुमका में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस लाइन ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

CM Hemant Soren hoisted National Flag on Republic Day in Dumka
दुमका में गणतंत्र दिवस समारोहः

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2024, 10:04 AM IST

दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की उपराजधानी दुमका में तिरंगा फहराया. इस मौके पर उन्होंने तिरंगे को सलामी दी और परेड का निरीक्षण किया. इस मुख्य समारोह में तमाम प्रशासनिक अधिकारी समेत आम लोग भी इस समारोह में शामिल हुए. आम लोगों ने भी इस परेड का लुत्फ उठाया.

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शहर के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद रहे. इसके साथ ही संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल, दुमका क्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार, जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार समेत तमाम वरीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

परेड का किया निरीक्षणः गणतंत्र दिवस के अवसर पर उप राजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया और सलामी दी. इसके अलावा उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया. इस परेड में सुरक्षा बल के 16 प्लाटून शामिल रहे. जिसमें प्रमंडल से आये सभी छह जिलों के पुलिस बल, आईआरबी, झारखंड आर्म्ड पुलिस, सशस्त्र सीमा बल और एनसीसी के जवान मौजूद रहे. इस परेड में उन्होंने करतब दिखाए और अपनी साहस का परिचय दिया.

विभाग द्वारा निकाली गयी झांकियांः गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में करीब एक दर्जन सरकारी विभागों की झांकियां भी निकाली गयी. इन मनमोहक झांकियों को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. इन झांकियों के बीच लोक कलाकारों ने परेड में अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा बलों की कई टुकड़ियों की तैनाती की गयी है. इसके साथ शहर की यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

इसे भी पढ़ें- टॉप नक्सलियों को गिरिडीह एसपी का गणतंत्र दिवस ऑफर, कहा- झारखंड सरकार के प्रत्यर्पण-पुनर्वास नीति का उठाएं लाभ

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस को लेकर राज्य भर में अलर्ट, नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details