झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

नियुक्ति पत्र पाकर झूमे अभ्यर्थी, 444 प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई कॉलेजों में देंगे सेवा - Appointment letter distribution

CM handed over appointment letters to candidates. रांची में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन ने प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. ये सभी जेएसएससी द्वारा चयनित हुए थे.

CM Hemant Soren handed over appointment letters to candidates in Ranchi
रांची में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह (Etv Bharat)

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नियुक्तियों का दौर जारी है. लंबे समय से राज्य के आईटीआई कॉलेजों के विभिन्न ट्रेडों में खाली पड़े प्रशिक्षकों के खाली पद को भरने की कोशिश राज्य सरकार के द्वारा की गई है.

इसी कड़ी में शनिवार 27 सितंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा चयनित 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा गया. जैप वन सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रुप से कुछ नवचयनित प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. जिन नवचयनित प्रशिक्षकों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा उसमें निर्मल कुजूर, अजित सिंह मुंडा, शिवानी प्रधान, अमित भुईयां, नीतेश बैठा, शिशिर प्रताप कुजूर, सुनीला कुमारी, जितेंद्र नाथ मुर्मू, ज्ञान प्रकाश हेम्ब्रम, सोनम कुमारी, जितेंद्र रजक आदि शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नवचयनित अभ्यर्थी और श्रम विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम हेमंत सोरेन और अभ्यर्थी (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने नवचयनित प्रशिक्षण अधिकारियों को दी बधाई

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवचयनित 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में हर व्यक्ति को दक्ष होना आवश्यक है. कम सभय में लंबी दूरी तय करनी होती है. अब समय का घोर अभाव है, एक वक्त था जब समय बिताने के लिए दोस्त को खोजा जाता था. आप पर निर्भर करता है कि आप जीवन को कितना रफ्तार देना चाहते हैं.

सीएम ने प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद दूसरी बार आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है. मुख्यमंत्री ने सभागार में नवचयनित प्रशिक्षण अधिकारियों से पूछा कि आप नियुक्ति पत्र पाकर खुश हैं या नहीं. सभागार में आए सभी नवचयनित प्रशिक्षण अधिकारियों ने हामी भरते हुए हाथ हिलाकर स्वीकृति दी.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से दो साल तक हमलोग जुझते रहे फिर उससे निकले तो तेजी से जेपीएससी और जेएसएससी के माध्यम से नियुक्ति की. पहली बार जेपीएससी की नियुक्ति नियमावली बनाई और फिर तेजी से नियुक्ति शुरू हुई. नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों में काफी खुशी देखी गयी. नवचयनित अजीत सिंह मुंडा कहते हैं कि वे लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे, आज मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पाकर मैं बहुत खुश हूं. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें- सीजीएल विवाद पर बोले सीएम, मीडिया ट्रायल के जरिए सरकार पर कालिख पोतने का हो रहा है काम - Hemant Soren

इसे भी पढ़ें- नवनियुक्त 365 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को मिला नियुक्ति पत्र, झूम उठे अभ्यर्थी - CHO received appointment letters

इसे भी पढ़ें- नियुक्ति पत्र वितरण समारोहः सीएम ने 183 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र - CM Hemant Soren

ABOUT THE AUTHOR

...view details