रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नियुक्तियों का दौर जारी है. लंबे समय से राज्य के आईटीआई कॉलेजों के विभिन्न ट्रेडों में खाली पड़े प्रशिक्षकों के खाली पद को भरने की कोशिश राज्य सरकार के द्वारा की गई है.
इसी कड़ी में शनिवार 27 सितंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा चयनित 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा गया. जैप वन सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रुप से कुछ नवचयनित प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. जिन नवचयनित प्रशिक्षकों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा उसमें निर्मल कुजूर, अजित सिंह मुंडा, शिवानी प्रधान, अमित भुईयां, नीतेश बैठा, शिशिर प्रताप कुजूर, सुनीला कुमारी, जितेंद्र नाथ मुर्मू, ज्ञान प्रकाश हेम्ब्रम, सोनम कुमारी, जितेंद्र रजक आदि शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नवचयनित अभ्यर्थी और श्रम विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने नवचयनित प्रशिक्षण अधिकारियों को दी बधाई
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवचयनित 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में हर व्यक्ति को दक्ष होना आवश्यक है. कम सभय में लंबी दूरी तय करनी होती है. अब समय का घोर अभाव है, एक वक्त था जब समय बिताने के लिए दोस्त को खोजा जाता था. आप पर निर्भर करता है कि आप जीवन को कितना रफ्तार देना चाहते हैं.