झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पहले चरण में बना ली बढ़त, दूसरे में आशीर्वाद देकर एनडीए को करें बाहरः हेमंत सोरेन

गोड्डा के महगामा विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा की. उन्होंने कहा कि पहले चरण में हमने बढ़त बना ली है.

cm-hemant-soren-election-campaign-godda
सीएम हेमंत सोरेन, महगामा प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह व अन्य नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

गोड्डा:झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज की मतदान तारीख नजदीक आते ही नेताओं के तेवर बदलने लगे हैं.महगामा विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले हमने पहले चरण में बढ़त बना ली है. दूसरे चरण में आशीर्वाद देकर एनडीए को झारखंड से बाहर करें.

गोड्डा के महगामा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम मजबूत स्थिति में पहुंच चुके हैं और ज्यादातर सीट जीत रहे हैं. वहीं दूसरे चरण में भी बेहतर करना है, इसलिए आप जनता जनार्दन इस लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक वोट कर महागठबंधन की सरकार बनाइए. महगामा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के समर्थन में लोगों से वोट मांगते हुए कहा कि ये केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. इसके लिए लोग साल-साल भर से झारखंड में डेरा जमाए हुए हैं.

सभा को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हर दिन इस फिराक में लगी रही कि सरकार गिर जाए. लेकिन उनके मनसूबे को कामयाब नहीं होने दिया तो उन्होंने झूठे मुकदमा में फंसाकर जेल भेज दिया है. लेकिन झारखंड की गरीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक व मूलवासी का प्यार था कि हम वापस बाहर आए हैं. वहीं सभी से अपील की कि इस भाजपा व उसके गठबंधन के लोगों को झारखंड से बाहर भगाएं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम गरीबों का दर्द बेहतर जानते हैं. इसीलिए झामुमो, कांग्रेस, राजद, वामदल सब एक साथ हैं. हर व्यक्ति के सुख दुख की चिंता करते हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि आज राज्य में कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं. चाहे मंईयां सम्मान योजना हो, सर्वजन पेंशन हो, बिजली बिल माफी हो, किसानों की ऋण माफी योजना हो या फिर साइकिल वितरण. स्कूल के बच्चों से लेकर आम जन तक को लाभ हो रहा है. जिससे राज्य के लोगों के जीवन में खुशहाली आयी है. वहीं महगामा में विकास की लकीर खींची गयी है. जिसका नतीजा है कि नया महगामा देख रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से कांग्रेस प्रत्याशी जनता से आर्शीवाद मांगा है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024: दुमका में कल्पना की अपील- आपके बारे में हेमंत ने सोचा, अब आपकी बारी

Jharkhand Election 2024: अमित शाह ने कहा- हेमंत बाबू की उल्टी गिनती शुरू, सभी भ्रष्टाचारी होंगे जेल के अंदर

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में भाजपा के खिलाफ गरजे सांसद पप्पू यादव और सीएम हेमंत, कही ये बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details