रांची:बहुचर्चित जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ जारी है. एक तरफ मुख्यमंत्री आवास में ईडी की पूछताछ चल रही है तो दूसरी तरफ सीएम आवास के बाहर और अंदर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. सीएम आवास के बाहर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, वहीं सीएम आवास के दूसरी ओर सत्ता पक्ष के विधायकों और मंत्रियों की बेचैनी बढ़ी हुई है.
ईडी की कार्रवाई की अटकलों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है. इन सबके बीच विधायक बैद्यनाथ राम मुख्यमंत्री आवास के पूर्वी हिस्से में पहुंचे. ईडी की कार्रवाई को लेकर मीडियाकर्मी द्वारा पूछे गए सवाल पर वैद्यनाथ राम ने कहा कि हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. भविष्य की बात तो भविष्य में की जाएगी लेकिन इतना तय है कि हम हर स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अंदर मुख्यमंत्री से पूछताछ की जा रही है और किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं है.
मंत्री से लेकर विधायक तक सीएम आवास में मौजूद:मुख्यमंत्री आवास के अंदर सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री मौजूद हैं. सभी के चेहरे पर चिंता की रेखाएं साफ नजर आ रही हैं. ईडी की कार्रवाई पर नजर रख रहे कुछ विधायकों से ईटीवी भारत की फोन पर हुई बातचीत के मुताबिक वह देर शाम तक मुख्यमंत्री आवास पर ही रहेंगे. सभी विधायकों और मंत्रियों को ईडी की पूछताछ खत्म होने के बाद ही आवास से बाहर निकलने को कहा गया है. इन सबके बीच बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर कांके रोड स्थित मुख्य मार्ग पर बैठे हैं. बीच-बीच में कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारे भी लगाये जा रहे हैं. सीएम आवास के आसपास बड़ी संख्या में केंद्रीय बल और राज्य पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं. इस रास्ते से गुजरने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है.