झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम पुत्र हेमंत सोरेन ने मनाया पिता दिशोम गुरु का जन्मदिन, कहा- भारत के किसी पदक से ऊंचा है उनका ओहदा - SHIBU SOREN BIRTHDAY

रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 81 पाउंड का केक काटकर अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन मनाया.

CM Hemant Soren celebrated his father Shibu Soren birthday in Ranchi
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाते सीएम समेत अन्य नेता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 5:01 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाने के लिए आज सुबह से ही उनके मोरहाबादी स्थित सरकारी आवास पर आम और खास लोगों का तांता लगा रहा.

रांची जिला झामुमो की ओर से विशेष रूप से दिशोम गुरु का जन्मदिन मनाया गया. जिसमें 81 पाउंड का केक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा काटा गया. स्वास्थ्य वजहों से पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिबू सोरेन पार्टी के कार्यक्रम और गैदरिंग से दूर घर के अंदर में पार्टी और परिवार के सदस्यों के साथ काटकर जन्म दिन सेलिब्रेट किया.

रांची में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन जश्न (ETV Bharat)

वहीं आवास के बाहर सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, पूर्व मंत्री बसंत सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, प्रवक्ता मनोज पांडेय, सुनील श्रीवास्तव, अभिषेक प्रसाद पिंटू ने मिलकर 81 पाउंड का केक काटा और गुरुजी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की. शिबू सोरेन के आवास पर आज उनकी बड़ी बहू सीता सोरेन भी अपनी बेटियों के साथ पहुंचीं और बाबा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

आज का दिन झारखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण

इस मौके पर मीडिया से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि के आज का दिन राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. राज्य के आंदोलनकारी आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज जन्म दिवस है. आज वह 82 वर्ष के पड़ाव में कदम रख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिबू सोरेन किसी परिचय के मोहताज नहीं है और हम लोग उनके सिपाही हैं. हर साल की तरह इस साल भी हमसब पूरे उत्साह से दिशोम गुरु का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं.

शिबू सोरेन के जन्मदिन को लेकर सीएम का बयान (ETV Bharat)

रांची के अलावा हर जिला में हमारे कार्यकर्ता और राज्य के आदिवासी, मूलवासी, पिछड़े, शोषित सभी अपने नेता का जन्मदिन मना रहे हैं. हम सब लोग मिलकर आदरणीय दिशोम गुरु की लंबी उम्र की कामना करते हैं और उन्हें ढेरों बधाइयां देते हैं. आप देख रहे हैं कि बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का खुशी इजहार कर रहे हैं और हम सब लोग उसमें शरीक हैं.

शिबू सोरेन के जन्मदिन पर एक-दूसरे को केक खिलाते झामुमो के नेता (ETV Bharat)

देश के किसी भी पदक से ऊंचा है दिशोम गुरु का ओहदा

क्या, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न नहीं मिलना चाहिए? मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे लिए आदरणीय शिबू सोरेन जी का नाम ही काफी है. गरीब, आदिवासी, दलित-पिछड़ों के लिए एक बहुत बड़े रत्न हैं. संघर्षशील लोगों को लेकर नीति निर्धारक क्या मानते हैं, नहीं मानते हैं या उनका विषय है. हमें पता है कि हमारे झारखंडवासी, आदिवासी-मूलवासी जो सम्मान उनके प्रति रखते हैं, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. इसलिए देश के जो पदक हैं उनसे कहीं ऊपर का ओहदा आदरणीय दिशोम गुरु रखते हैं.

शिबू सोरेन के जन्मदिन का केक (ETV Bharat)

मीडिया के माध्यम से बाबूलाल मरांडी को भी शुभकामनाएं

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का भी आज जन्मदिन है. लिहाजा मीडियाकर्मियों ने जब उनसे जुड़ा सवाल मुख्यमंत्री से किया तो उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से हम उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं. जबकि रघुवर दास द्वारा सुबह में गुरुजी से आशीर्वाद लेने के सवाल पर कोई बयान देने की जगह हाथ जोड़ लिया.

इसे भी पढ़ें- 81 साल के हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन, 81 पाउंड का केक काट कर मनाएंगे जन्मदिन - HAPPY BIRTHDAY SHIBU SOREN

इसे भी पढ़ें- रघुवर दास ने शिबू सोरेन का लिया आशीर्वाद, दिशोम गुरु को दी जन्मदिन की बधाई - RAGHUVAR DAS

इसे भी पढे़ं- शिबू सोरेन के वृहद झारखंड के सपने को पूरा करेगा JMM, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के इन जिलों में शुरू होगा आंदोलन - SHIBU SOREN DREAM

ABOUT THE AUTHOR

...view details