गिरिडीहः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार के पक्ष में सभा की. इस सभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं निरंजन राय के बीजेपी में जाने पर तंज कसा.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने यहां पर सरकार चलायी. राज्य की ऐसी स्थिति कर दी जहां राज्य एक स्थान मिलना चाहिए उसकी बदतर कर दिया, गड्ढे में गिरा दिया. बड़ी मुश्किल से हमलोगों ने इस राज्य को पटरी पर लाने का प्रयास किया. राज्य अलग होने के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी को हमलोगों ने सत्ता से बेदखल करने का काम किया है.
सत्ता से बेदखल होने का पीड़ा इनको इतना है कि इनको इतना तकलीफ है कि बगैर सत्ता के ये लोग जी नहीं पा रहे हैं. यही कारण है कि ऐन केन तरीके से सत्ता पर कब्जा करना चाह रहे हैं. ये लोग कई जगह विधायक खरीदने का काम करते हैं. यहां तो कई जगह प्रत्याशियों को ईडी-सीबीआई का भय दिखाकर अपने पाले में किया जा रहा है. साथ ही कहा कि अभी यहां डेढ़ दो महीने सरकार और चलती लेकिन पहले ही चुनाव करवा दिया.
मणिपुर पर खामोश और यहां करते हैं आदिवासी हित की बात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मणिपुर में आदिवासियों पर जुल्म हो रहा है और एक बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर नहीं गए. वहीं यही लोग झारखंड में आकर आदिवासियों के उत्थान की बात करते हैं. घुसपैठिये की बात कर भाजपा लोगों को बरगलाने में जुटी है. सामूहिक दुष्कर्म करने वालों को चुनाव के समय पेरोल पर भाजपा निकालती है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने कहा कि एक वर्ष से असम के सीएम को यहां हमलोगों के पीछे लगाया है. असम के लोग बाढ़ से परेशान हैं और हिमंता यहां घूम रहे हैं.