झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने कहा सत्ता के लिए प्रत्याशी को दिखाया जा रहा है ईडी-सीबीआई का डर, क्या इशारा धनवार पर!

सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिडीह में सभा की. यहां इशारों-इशारों में धनवार के निर्दलीय प्रत्याशी के भाजपा में जाने पर तंज कसा.

CM Hemant Soren addressed JMM election rally in Giridih regarding Jharkhand assembly elections 2024
गिरिडीह में सीएम हेमंत सोरेन की सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

गिरिडीहः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार के पक्ष में सभा की. इस सभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं निरंजन राय के बीजेपी में जाने पर तंज कसा.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने यहां पर सरकार चलायी. राज्य की ऐसी स्थिति कर दी जहां राज्य एक स्थान मिलना चाहिए उसकी बदतर कर दिया, गड्ढे में गिरा दिया. बड़ी मुश्किल से हमलोगों ने इस राज्य को पटरी पर लाने का प्रयास किया. राज्य अलग होने के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी को हमलोगों ने सत्ता से बेदखल करने का काम किया है.

सीएम हेमंत सोरेन का भाषण (ETV Bharat)

सत्ता से बेदखल होने का पीड़ा इनको इतना है कि इनको इतना तकलीफ है कि बगैर सत्ता के ये लोग जी नहीं पा रहे हैं. यही कारण है कि ऐन केन तरीके से सत्ता पर कब्जा करना चाह रहे हैं. ये लोग कई जगह विधायक खरीदने का काम करते हैं. यहां तो कई जगह प्रत्याशियों को ईडी-सीबीआई का भय दिखाकर अपने पाले में किया जा रहा है. साथ ही कहा कि अभी यहां डेढ़ दो महीने सरकार और चलती लेकिन पहले ही चुनाव करवा दिया.

मणिपुर पर खामोश और यहां करते हैं आदिवासी हित की बात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मणिपुर में आदिवासियों पर जुल्म हो रहा है और एक बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर नहीं गए. वहीं यही लोग झारखंड में आकर आदिवासियों के उत्थान की बात करते हैं. घुसपैठिये की बात कर भाजपा लोगों को बरगलाने में जुटी है. सामूहिक दुष्कर्म करने वालों को चुनाव के समय पेरोल पर भाजपा निकालती है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने कहा कि एक वर्ष से असम के सीएम को यहां हमलोगों के पीछे लगाया है. असम के लोग बाढ़ से परेशान हैं और हिमंता यहां घूम रहे हैं.

कभी नहीं आएगा बिजली का बिल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सत्ता वापस आयी तो बिजली 24 घंटे आएगा लेकिन बिजली का बिल कभी नहीं आएगा. फिर से सुदिव्य को विधायक बनायें जीतने पर भी बिजली विभाग ने मुकदमा किया है सभी का मुकदमा वापस लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के कार्यों का जिक्र किया.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने पत्नी कल्पना सोरेन के लिए की चुनावी रैली, बीजेपी को बताया कोबरा से भी खतरनाक

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: पहले चरण में बना ली बढ़त, दूसरे में आशीर्वाद देकर एनडीए को करें बाहरः हेमंत सोरेन

इसे भी पढ़ें- संथाल परगना को अलग करने की हो रही साजिश, महेशपुर में सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशना

ABOUT THE AUTHOR

...view details