हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में स्लॉटर हाउस पर सीएम फ्लाइंग टीम का छापा, अवैध होने पर लिया गया बड़ा एक्शन - RAID ON ILLEGAL SLAUGHTER HOUSE

हरियाणा के जींद में सीएम फ्लाइंग टीम ने गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र में बने स्लॉटर हाउस पर छापेमारी की है.

Raid on illegal slaughter house
अवैध स्लॉटर हाउस पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2025, 11:02 PM IST

जींद:सीएम फ्लाइंग टीम ने गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र में बने स्लॉटर हाउस पर छापेमारी की. स्लॉटर हाउस की यूनिट लगभग तीन माह पहले लगाई गई थी, जिसे पिछले दस दिनों से बंद होना बताया गया है. स्लॉटर हाउस संचालक स्लॉटर हाउस की अनुमति समेत अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिस पर सीएम फ्लाइंग में शामिल एचएसआईडीसी, पॉल्यूशन विभाग ने बूचड़खाना संचालक को नोटिस जारी किया है. टीम में पॉल्यूशन विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए. आगामी कार्रवाई एचएसआईडीसी विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी.

दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट में बिना अनुमति के स्लॉटर हाउस की यूनिट चल रही है, जहां से मीट को पैकिंग में बंद कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा है. जानकारी के आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें सब इंस्पेक्टर चरण सिंह, नरेश कुमार और एचएसआईडीसी के अधिकारी मनीष कुमार और पॉल्यूशन विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार को शामिल किया गया. संयुक्त टीम ने गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र में लगे स्लॉटर हाउस पर दस्तक दी.

मीट प्रोसेस कर बाजार में होती थी सप्लाई : सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान यूनिट में बने स्टोर में रखी क्रेटों में कुछ मीट भी पाया गया. जब यूनिट के लगाने और अन्य विभागों की अनुमति से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो संचालक दिखाने में नाकाम रहा. छानबीन के दौरान सामने आया कि गांव जाजवान निवासी आशीष ने एचएसआईडीसी की बिना अनुमति के लगभग तीन माह पहले एक प्लॉट को लीज पर लेकर यूनिट को स्थापित किया था, जहां से मीट को प्रोसेस कर उसे बाजार में सप्लाई किया था.

आगामी कार्रवाई एचएसआईडीसी विभाग करेगा : उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में बिना अनुमति के स्लॉटर हाउस यूनिट स्थापित करने पर एचएसआईडीसी विभाग और पॉल्यूशन विभाग ने यूनिट संचालक को नोटिस जारी किया है. आगामी कार्रवाई एचएसआईडीसी विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी. सीएम फ्लाइंग टीम ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में मीट शॉप्स पर चला पीला पंजा, अवैध कब्जा कर बनाई गई दुकानों को ढहाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details