जींद:सीएम फ्लाइंग टीम ने गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र में बने स्लॉटर हाउस पर छापेमारी की. स्लॉटर हाउस की यूनिट लगभग तीन माह पहले लगाई गई थी, जिसे पिछले दस दिनों से बंद होना बताया गया है. स्लॉटर हाउस संचालक स्लॉटर हाउस की अनुमति समेत अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिस पर सीएम फ्लाइंग में शामिल एचएसआईडीसी, पॉल्यूशन विभाग ने बूचड़खाना संचालक को नोटिस जारी किया है. टीम में पॉल्यूशन विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए. आगामी कार्रवाई एचएसआईडीसी विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी.
दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट में बिना अनुमति के स्लॉटर हाउस की यूनिट चल रही है, जहां से मीट को पैकिंग में बंद कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा है. जानकारी के आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें सब इंस्पेक्टर चरण सिंह, नरेश कुमार और एचएसआईडीसी के अधिकारी मनीष कुमार और पॉल्यूशन विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार को शामिल किया गया. संयुक्त टीम ने गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र में लगे स्लॉटर हाउस पर दस्तक दी.