उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग जिले को सीएम धामी ने दी करोड़ों की सौगात, भू कानून को लेकर कही बड़ी बात - CM Dhami Rudraprayag visit

सीएम धामी ने लखपति दीदी अभियान- शक्ति को सम्मान में किया प्रतिभाग, 195 करोड़ से अधिक की 141 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

CM DHAMI RUDRAPRAYAG VISIT
रुद्रप्रयाग जिले को सीएम धामी ने दी करोड़ों की सौगात (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Oct 6, 2024, 5:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रप्रयाग दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम धामी ने अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में लखपति दीदी अभियान- शक्ति के सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा केदारघाटी के स्थानीय उत्पादों को देश- विदेश में केदार ब्रांड बनाकर तैयार कर विपणन किया जाएगा. मातृशक्ति की आजीविका सुधार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा. घाटी के होम स्टे से लेकर अन्य सुविधाओं को भी इसके अंतर्गत पहचान दी जाएगी. केदारघाटी की धार्मिक पहचान के साथ राज्य सरकार घाटी को नई पहचान दिलाने के लिए इसके अंतर्गत कार्य करेगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा बीते दिनों 31 जुलाई को अतिवृष्टि के चलते भारी नुकसान हुआ. सड़कें और पैदल मार्ग बंद हो गए थे. यात्रा मार्ग पर फंसे विभिन्न स्थानों से करीब 15 हजार लोगों को रिकॉर्ड समय में मैनुअल एवं हैली से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया. इसके अलावा 15 दिनों में पैदल मार्ग को सुचारू कर एक महीने के भीतर ही यात्रा को पूर्व जैसे भव्य स्वरूप में वापस लाया गया. उन्होंने स्थानीय जनता एवं केदार घाटी के लोगों को इस पूरे रेस्क्यू अभियान से लेकर यात्रा को दोबारा समय पर शुरू करवाने के लिए धन्यवाद दिया.

रुद्रप्रयाग जिले को सीएम धामी ने दी करोड़ों की सौगात (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश को नई पहचान दिलाने के लिए मातृशक्ति बड़ी अहम भूमिका निभा रही है. पूरे प्रदेश के अंदर सैकड़ों की संख्या में महिला स्वयं सहायता समूहों में जुड़ी हजारों महिलाएं वर्ड क्लास उत्पाद तैयार कर अपने समूह और राज्य को नई पहचान दिला रही हैं. लगातार उनकी आजीविका में सुधार हो रहा है.

प्रदेश सरकार ने हाउस ऑफ हिमालयाज कम्पनी का गठन कर प्रदेश के उत्पादों की नई सिरे से ब्रांडिंग कर मातृशक्ति को मजबूत करने का काम किया है. इन्हीं महिला समूहों द्वारा 110 आउटलेट चारधाम यात्रा मार्गों पर खोले गए हैं. जिनसे उनकी आजीविका सुदृढ़ हो रही है. रुद्रप्रयाग जनपद में 4000 से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बनने में सफल रही हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश और प्रदेशवासियों के हित में जल्द सख्त भू- कानून लागू होने जा रहा हैं. जिन लोगों ने अवैध रूप से जमीनों की खरीद फरोख्त की है उनसे जमीन वापस लेकर सरकारी भूमि में निहित की जाएगी. देश में सर्वप्रथम समान नागरिकता संहिता लागू करने वाला पहला प्रदेश भी उत्तराखण्ड बनने जा रहा है. उन्होंने कहा केदारनाथ धाम एक था, एक है और एक ही रहेगा, देश में किसी भी स्थान पर उत्तराखंड के चार धामों के प्रयोग कर कोई मंदिर नही बनने दिया जाएगा.

रुद्रप्रयाग में सीएम धामी की घोषणाएं

  • त्रियुगीनारायण-तोषी गरूडचट्टी मार्ग स्वीकृति
  • विजयनगर झूला पुल से रामलीला मैदान के पीछे एप्रोच रोड एवं पार्किंग का निर्माण किया जाएगा.
  • श्री वासुदेव मंदिर पुजारगांव के सौन्दर्गीकरण के लिए 1 करोड़ की स्वीकृति.
  • ग्राम मैठाणा के पणसिल्ला नामी तोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति.
  • राजकीय इंटर कॉलेज नागजगई, रांसी, पौठी, बावई, कमसाल, ग्वेफड़, खाखंरा, बीना में कला वर्ग के पदों की स्वीकृति दी जाएगी.
  • ग्राम सभा नाला में त्रिपुरासुन्दरी खेल मैदान, ग्राम सभा बडेथ (तालजामण) के बुगला तोक, शिवानन्दी, रणधार बांगर एवं कोठगी में मिनी स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति.
  • पर्यटक स्थल बधाणीताल का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा.
  • सुमाड़ी को नगर पंचायत बनाया जायेगा.
  • थाती बड़मा में वैटनरी मेडिकल की स्वीकृति (पूर्व में प्रस्तावित स्वीकृति सैनिक स्कूल की भूमि पर).
  • चिरबटिया आईटीआई का भवन निर्माण किया जायेगा.
  • रुद्रप्रयाग में सर्किट हाउस का निर्माण किया जायेगा.
  • गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ में बीएससी, एमएससी एवं एमए के साथ स्नातकोत्तर की स्वीकृति दी जाती है.
  • नाला से जाखधार- बणसू- त्यूडी तक मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जायेगा.
  • चोपता में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के अवशेष निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए वन पत्रावली का निस्तारण किया जायेगा.
  • ऊखीमठ- पिंगलापानी पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाती है.
  • गुप्तकाशी- मस्ता- कालीमठ मोटर मार्ग की स्वीकृति.
  • सिल्ला- बामण गाँंव में साणेश्वर मन्दिर, सिद्धपीठ आशुतोष महादेव, तुगेश्रवर महादेव मन्दिर, फलासी एवं महड़ महादेव मंदिर महड़ गांव के सौंदर्गीकरण के लिए 25-25 लाख रुपए की स्वीकृति.
  • बसुकेदार में तहसील भवन के निर्माण की स्वीकृति.
  • पूर्व घोषणा के अंतर्गत शहीद रामसिंह राणा राउमावि कालीमठ के उच्चीकरण की सैद्धान्तिक स्वीकृति.
  • उरोली से कुंड सौड़ तक 2 किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति
  • जनता इंटर कॉलेज देवीधार (मोलखाचौरी) में भूगोल, ग्रह विज्ञान, मनो विज्ञान, एवं विज्ञान वर्ग इंटर स्तर पर वित्त सहिता मान्यता स्वीकृति
  • बदरी-केदार मंदिर समिति में अस्थाई कर्मियों का वन टाइम सेटलमेन्ट विनियमितीकरण किया जायेगा.
  • नगर पालिका परिषद रूद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि एवं नगर पंचायत तिलवाड़ा तथा ऊखीमठ के बाल्मिकी बस्ती के निवासियों के लिए आवासीय सुविधा की व्यवस्था की जायेगी.
  • रुद्रप्रयाग दौरे पर सीएम धामी,
  • फाटा में नई पार्किंग व्यवस्था विकसित की जाएगी.
Last Updated : Oct 6, 2024, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details