उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी निकाय चुनाव प्रचार में उतरे दिग्गज, सीएम धामी ने किया रोड शो, जनता से की खास अपील - CM DHAMI ROAD SHOW IN HALDWANI

सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट के पक्ष में मांगे वोट, कांग्रेस को जमकर घेरा

CM DHAMI ROAD SHOW IN HALDWANI
सीएम धामी रोड शो (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2025, 4:58 PM IST

हल्द्वानी: सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हल्द्वानी में मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट और पार्षदों के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो कालाढूंगी चौराहे से शुरू होकर तिकोनिया तक निकला इस दौरान सीएम ने लोगों पर पुष्प वर्षा भी की. रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सांसद अजय भट्ट, निवर्तमान मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रोड शो करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को भी संबोधित किया. सीएम धामी ने कहा जो आम जनता का उत्साह आज रोड शो के दौरान देखने को मिला है वह 23 जनवरी तक लगातार दिखता रहना चाहिए. उन्होंने आम जनता के लिए तीन प्रमुख बातें भी बोली, उन्होंने कहा कि हम नए साल में तीन नए काम करने वाले हैं. सीएम धामी ने कहा कि सबसे पहले काम यह है की 25 तारीख को उत्तराखंड के सभी निकाय और निगमों में भाजपा की सरकार बनानी है. दूसरा काम उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू करना है. तीसरी काम के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा 28 जनवरी से जो राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में आयोजित होने हैं. उसको सफल बनाना है. सीएम धामी ने कहा नेशनल गेम्स का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

सीएम धामी रोड शो (ETV BHARAT)

इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. सीएम धामी ने कांग्रेस को विकास विरोधी बताया. सीएम धामी ने कहा कांग्रेस ने हमेशा ही विकास का विरोध किया. उन्होंने कहा उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्द है.

पढ़ें-निकाय चुनाव की लड़ाई लैंड जिहाद पर आई, नैनीताल में डेमोग्राफी चेंज पर क्या बोले सीएम धामी? पढ़ें -

ABOUT THE AUTHOR

...view details