ETV Bharat / state

श्रीनगर बेस में पौड़ी बस हादसे के घायलों का इलाज, दो सुपर स्पेशलिस्ट सेंटर रेफर, कईयों का उपचार जारी - SRINAGAR BASE HOSPITAL

श्रीनगर बेस में 10 घायलों में से तीन को मिली छुट्टी, पांच का अभी भी उपचार जारी

SRINAGAR BASE HOSPITAL
श्रीनगर बेस में पौड़ी बस हादसे के घायलों का इलाज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2025, 9:23 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी-देहलचौरी मोटरमार्ग पर बस दुर्घटना में घायलों का बेस चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार देने के बाद घर भेजा रहा है. अब बेस अस्पताल में 10 मरीजों में पांच मरीजों का इलाज चल रहा है. गुरुवार को बस दुर्घटना में घायल दीपक के पैर का आर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया, जबकि सोनाली एवं मुन्नी देवी का हड्डी रोग विभाग में इलाज चल रहा है. यहीं नहीं सर्जरी विभाग में घायल दीपक रावत एवं विमला देवी का इलाज चल रहा है. सभी घायलों को समुचित उपचार दिया जा रहा है.

अस्पताल में अब 10 घायलों में तीन ठीक होकर घर चले गये, जबकि दो घायलों को उनके स्वास्थ्य को देखते हुए न्यूरो डॉक्टरों की जरूरत पर सुपरस्पेशलिस्ट सेंटर भेजा गया. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के निर्देशों पर बेस अस्पताल में घायलों के लिए तमाम चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की गई. जिसमें कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अजय विक्रम सिंह ने बताया बेस अस्तताल में बस दुर्घटना के घायलों को समुचित उपचार दिया गया. यहीं नहीं तत्काल प्रभाव से सभी जांचें करायी जा रही है. उन्होंने कहा कतिपय लोग वेवजह अफवाह फैलाकर नारेबाजी कर व चिकित्सकीय कार्यों में बाधा डालकर चिकित्सकों के मनोबल को हतोत्साहित करने का काम रहे हैं. जिनके खिलाफ कार्यवाही के लिए कोतवाली श्रीनगर पुलिस को तहरीर दी गई है.

चिकित्सा अधीक्षक ने कहा सर्वाइकल इंजरी होने की वजह से दो मरीजों को न्यूरो स्पेशलिस्ट के इलाज के लिए भेजा गया है. पांच घायलों का सर्जरी व आर्थो विभाग के चिकित्सको के अधीन उचित उपचार चल रहा है. गुरुवार को आर्थो सर्जन आलोक कुमार एवं उनकी टीम ने घायल दीपक के पैर का सफल ऑपरेशन किया. जिसकी जांघ की हड्डी टूटी थी. ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ्य है.

पढे़ं- न ओवरलोडिंग, न तेज रफ्तार, फिर भी पौड़ी में हादसे का शिकार हो गई बस, कारणों की तलाश तेज

श्रीनगर: पौड़ी-देहलचौरी मोटरमार्ग पर बस दुर्घटना में घायलों का बेस चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार देने के बाद घर भेजा रहा है. अब बेस अस्पताल में 10 मरीजों में पांच मरीजों का इलाज चल रहा है. गुरुवार को बस दुर्घटना में घायल दीपक के पैर का आर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया, जबकि सोनाली एवं मुन्नी देवी का हड्डी रोग विभाग में इलाज चल रहा है. यहीं नहीं सर्जरी विभाग में घायल दीपक रावत एवं विमला देवी का इलाज चल रहा है. सभी घायलों को समुचित उपचार दिया जा रहा है.

अस्पताल में अब 10 घायलों में तीन ठीक होकर घर चले गये, जबकि दो घायलों को उनके स्वास्थ्य को देखते हुए न्यूरो डॉक्टरों की जरूरत पर सुपरस्पेशलिस्ट सेंटर भेजा गया. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के निर्देशों पर बेस अस्पताल में घायलों के लिए तमाम चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की गई. जिसमें कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अजय विक्रम सिंह ने बताया बेस अस्तताल में बस दुर्घटना के घायलों को समुचित उपचार दिया गया. यहीं नहीं तत्काल प्रभाव से सभी जांचें करायी जा रही है. उन्होंने कहा कतिपय लोग वेवजह अफवाह फैलाकर नारेबाजी कर व चिकित्सकीय कार्यों में बाधा डालकर चिकित्सकों के मनोबल को हतोत्साहित करने का काम रहे हैं. जिनके खिलाफ कार्यवाही के लिए कोतवाली श्रीनगर पुलिस को तहरीर दी गई है.

चिकित्सा अधीक्षक ने कहा सर्वाइकल इंजरी होने की वजह से दो मरीजों को न्यूरो स्पेशलिस्ट के इलाज के लिए भेजा गया है. पांच घायलों का सर्जरी व आर्थो विभाग के चिकित्सको के अधीन उचित उपचार चल रहा है. गुरुवार को आर्थो सर्जन आलोक कुमार एवं उनकी टीम ने घायल दीपक के पैर का सफल ऑपरेशन किया. जिसकी जांघ की हड्डी टूटी थी. ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ्य है.

पढे़ं- न ओवरलोडिंग, न तेज रफ्तार, फिर भी पौड़ी में हादसे का शिकार हो गई बस, कारणों की तलाश तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.