उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने दिल्ली से की चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा, अफसरों को दिए ये जरूरी निर्देश - CM Dhami Chardham Yatra Review

CM Dhami took Chardham arrangement meeting चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लगातार नजर है. शुक्रवार को सीएम धामी उत्तरकाशी में ग्राउंड जीरो पर पहुंचे थे. वहां उन्होंने तीर्थयात्रियों से बात की थी. आज सीएम ने दिल्ली से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर अफसरों को जरूरी निर्देश दिए. सीएम ने अफसरों से गर्मियों की छुट्टियों और वीकेंड पर आने वाले पर्यटकों को लेकर भी सॉलिड प्लान बनाने को कहा.

CM Dhami
सीएम धामी मीटिंग (Photo- Information Department)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2024, 1:42 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद में अधिकारी जुटे हुए हैं. मौजूदा स्थिति यह है कि चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं अभी भी चरमराई हुई हैं. चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले दो दिनों के भीतर दो उच्चस्तरीय बैठक कर चुके हैं.

सीएम धामी ने दिल्ली से ली चारधाम की बैठक: इन बैठकों के दौरान सीएम ने अधिकारियों को बाई रोड धामों में जाकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली ने दौरे के दौरान दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करें.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अफसरों को दिए निर्देश: वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा करते हुए सीएम धामी ने चारधाम यात्रा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. क्योंकि, आने वाले सालों में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक बढ़ने की संभावना है. चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा, पूर्णागिरि यात्रा समेत प्रदेश के भीतर होने वाली तमाम यात्राओं के बेहतर प्रबंधन और संचालन के लिए यात्रा प्राधिकरण की ओर से भी विचार किया जाए.

श्रद्धालुओं को चारधाम दर्शन कराना सबकी जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे सभी श्रद्धालुओं को चारधाम के दर्शन करवाना सबकी जिम्मेदारी है. लिहाजा, श्रद्धालुओं का सहभागी बनकर यात्रियों की यात्रा संपन्न करवानी है. ऐसे में यात्रा को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहें. जिन जगहों पर यात्रियों को रोका जा रहा है, वहां पर सभी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही शौचालयों की संख्या को बढ़ाया जाए. यात्रा मार्गों पर अत्यधिक भीड़ बढ़ने पर गाड़ियों की निकासी के लिए वैकल्पिक मार्गों पर ध्यान दिया जाए. इसके अलावा, यात्रा मार्गों पर लगातार सफाई अभियान चलाया जाए.

वीकेंड की तैयारी करने का निर्देश: सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी छुट्टियों और वीकेंड के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरा करें. इसके लिए हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तराकाशी के जिलाधिकारियों से आपसी तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए. सभी अधिकारी ग्राउंड पर जाकर श्रद्धालुओं से फीड बैक भी लें, ताकि समय रहते छोटी- छोटी कमियों को भी दूर किया जाए.
ये भी पढ़ें:चुनाव प्रचार छोड़कर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटे धामी, बड़कोट में तीर्थयात्रियों से लिया फीडबैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details