उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा जैंती में सालम क्रांति दिवस, सीएम धामी ने की शिरकत, कई बड़ी घोषणाएं की - CM Dhami in Almora Jainti

Salam Revolution Day, CM Dhami in Almora Jainti सीएम धामी आज अल्मोड़ा पहुंचे. यहां सीएम धामी ने सालम क्रांति दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Etv Bharat
अल्मोड़ा जैंती में सालम क्रांति दिवस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2024, 6:41 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 7:12 PM IST

अल्मोड़ा जैंती में सालम क्रांति दिवस (Etv Bharat)

अल्मोड़ा: सालम क्रांति दिवस पर जैंती तहसील के धामदेव में शहीदों को याद किया गया. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा पहुंचे. उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद नर सिंह एवं टीका सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. जैंती के सालम क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नर सिंह और टीका सिंह ने अंग्रेजों से लड़ते हुए 25 अगस्त 1942 को इस स्थान पर बलिदान दिया था. उनकी बरसी पर हर साल धामदेव में यह दिवस मनाया जाता है.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सालम क्रांति देश में विशेष स्थान रखती है. उन्होंने कहा देश की आजादी के लिए जैंती क्षेत्र का अहम योगदान रहा है. शहीद टीका सिंह ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह में हिस्सा लिया. देश की आजादी के लिए संघर्ष किया. टीका सिंह का नाम उन गिने-चुने स्थानीय नायकों में आता है जिन्होंने अपने साहस और बलिदान से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गोपाल नाथ की पत्नी सरोली देवी को भी माला एवं सोल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा वीर नरसिंह एवं टीका सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था. उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. उनके इस बलिदान ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान क्षेत्र में आंदोलन की एक अलख जगाई थी, इसलिए हमें इस बलिदान का स्मरण हमेशा करना होगा.

मुख्यमंत्री की घोषणाएं

  • मोरनौल - जैंती से चौकुना दन्योला मोटर मार्ग का नाम अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सैनानी नरसिंह धानक के नाम पर किए जाने के एवं उनकी स्मृति में उनके पैतृक गांव में स्मारक बनाने की घोषणा.
  • पूर्व में शिक्षा मंत्री द्वारा की गई 25 लाख रुपए की घोषणा में 25 लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि (कुल 50 लाख रुपए ) स्वीकृत की जाएगी.
  • सालम शहीद स्मारक स्थल का पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग द्वारा मास्टर प्लान बनाकर विकास किया जाएगा. जिसमें यहां मूर्तियों एवं स्मारक को ठीक किया जाएगा.
  • जैंती से मोर नौला तक मोटर मार्ग मे हाटमिक्स एवं चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा.
  • पनार नदी के सैमदेव नामक स्थान से धामदेव व कुटोली के टाबिसै तक पंपिंग योजना का निर्माण किया जाएगा.
  • कुसैल बैंड, जैंती, छाना, खरकुटा से थुवा सिमल तक लिंक मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा.
  • ग्राम पंचायत पीतना में बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जाएगा.
  • भनोली के महाविद्यालय का उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से परीक्षण कराया जाएगा.
  • गांधी इंटर कालेज में 4 कक्षों का निर्माण किया जाएगा.
  • ध्याड़ी में खेल मैदान के बिना के लिए 25 लाख रुपए , खोला में खेल मैदान के बिना के लिए 25 लाख रुपए, छाना घारकोटा में खेल मैदान के बिना के लिए 25 लाख रुपए रुपए की धनराशि स्वीकृत की जाएगी.
  • सिल्दिया मल्ला में शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
Last Updated : Aug 25, 2024, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details