उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना 2024 का शुभारंभ, मोबाइल लर्निंग स्कूल बस को भी हरी झंडी - Chief Minister Pushkar Singh Dhami

chief minister student welfare scheme मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सीएम धामी ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना 2024' का शुभारंभ किया. साथ ही उत्तराखंड भवन और सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मोबाइल लर्निंग स्कूल की सुविधा देने के लिए दो बसों का शुभारंभ भी किया गया.

chief minister student welfare scheme
मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना 2024 CM धामी ने किया शुभारंभ (photo- @pushkardhami)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 21, 2024, 10:34 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना 2024 का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड भवन और सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत हरिद्वार और उधमसिंह नगर में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मोबाइल लर्निंग स्कूल की सुविधा के लिए दो बसों का फ्लैग ऑफ किया. इससे पहले देहरादून और नैनीताल के लिए इस पहल की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत 314 बच्चे प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 75 बच्चों का प्रतिवर्ष चयन कर उन्हें रुद्रपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में उच्च तकनीकी शिक्षा दी जाएगी. इन बच्चों को मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग जैसे विषय में 3 वर्ष का तकनीकी प्रशिक्षण देकर उनके रोजगार के लिए प्लेसमेंट की व्यवस्था भी की जाएगी.

सीएम ने कहा कि इन बच्चों के प्रशिक्षण का खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को इस तरह के प्रशिक्षण प्रदान करने से उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में आगे आने का अवसर मिलेगा. सीएम ने अपने एक्स अकांउट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शासकीय आवास पर 'मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना-2024' का लोकार्पण किया. साथ ही उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मोबाइल लर्निंग स्कूल की सुविधा हेतु दो बसों को हरी झंडी दिखाई गई.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details