पौड़ी गढ़वाल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी के सतपुली पहुंचे. यहां सीएम धामी ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें मुख्यतः सतपुली झील जो कि 56 करोड़ की लागत से बनाई जानी है उसका शिलान्यास करते हुए क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की घोषणा भी की है.
जनपद पौड़ी के सतपुली में 56 करोड़ की लागत से झील का निर्माण किया जाना है. इस झील के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही दूर दूर से पर्यटक यहां पहुंचकर झील का आनंद ले पाएंगे.
पौड़ी सतपुली में 56 करोड़ की लागत से बनेगी झील (ETV BHARAT) पूरे क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए झील काफी फायदेमंद साबित होगी. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा पूरे क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा आज यहां झील का शिलान्यास किया गया है. इसके साथ ही यहां पर पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की जाएगी.
सिंचाई विभाग के प्रबंधक अभियंता शुभाष चंद्र पांडे ने बताया 56 करोड़ की लागत से बनने वाली इस झील का निर्माण कार्य शुरू करवा लिया गया है. 2 साल में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. यह झील 750 मीटर लंबी होगी. झील के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. झील निर्माण के बाद यहां प वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों की जाएंगी. इसके साथ ही यहां स्थानीय लोगों के होटल व अन्य व्यवसाय भी चलेंगे. जिससे लोगों को अच्छा रोजगार मिल पाएगा.
स्थानीय निवासी मनीष खुगशाल ने बताया जनपद पौड़ी में लैंसडाउन के नजदीक होने के चलते यहां पर पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा. यहां पर लंबे समय से झील निर्माण की मांग की जा रही थी. अब झील निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है.
पढे़ं-पौड़ी महोत्सव में नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों पर झूमे दर्शक, देर रात तक उठाया कार्यक्रम का लुत्फ