उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने घायल महिला कार्यकर्ता का जाना हाल, रोड शो में पैर में गाड़ी चढ़ने से हुई थी घायल - HARIDWAR CM DHAMI ROAD SHOW

हरिद्वार में सीएम धामी के रोड शो के दौरान घायल हुई महिला का मुख्यमंत्री ने हाल जाना. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 18, 2025, 10:23 AM IST

Updated : Jan 18, 2025, 11:08 AM IST

हरिद्वार:बीते दिन हरिद्वार में शिवालिक नगर बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी व निवर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा के प्रचार में निकाले गए रोड शो के दौरान एक महिला कार्यकर्ता घायल हो गईं थी. सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इस रोड शो में शामिल थे. जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घायल महिला कार्यकर्ता से फोन पर बात की. सीएम धामी ने घायल महिला का हालचाल जानते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सियासत तेज है. जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अलग-अलग जिलों में जाकर भाजपा प्रत्याशियों को वोट मांग रहे हैं. वहीं हरिद्वार में शिवालिक नगर में बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रत्याशी के लिए रोड शो किया था. इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता के पैर में गाड़ी चढ़ गई और वह चोटिल हो गई.

सीएम धामी ने घायल महिला का जाना हाल (Video-ETV Bharat)

जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया था. जिसका संज्ञान खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया है और घायल महिला से फोन पर वार्ता की. साथ ही सीएम धामी ने घायल महिला को आश्वासन दिया कि वो उनके साथ खड़े हैं. इतना ही नहीं महिला कार्यकर्ता के घायल होने की सूचना जैसे ही भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा को मिली तो वह खुद हॉस्पिटल गए और महिला का हाल जाना.

घायल महिला ने क्या कहा था:बीजेपी महिला कार्यकर्ता पूजा ने कहा था कि गाड़ी भी नहीं रोकी उन्होंने. तो मैं गिर गई दोनों पैरों पर. टायर मेरे दोनों पैरों पर उतर गई लेकिन गाड़ी नहीं रोकी उन्होंने. बीजेपी की गाड़ी थी. उन्हीं की रैली में थे हम. साइड मार के चले गए. बच्चा मेरी गोदी में था. मेरे बच्चे को कुछ हो जाता तो...? बिना पेमेंट के एक्स-रे भी नहीं कर रहे हैं.
पढ़ें-हरिद्वार: सीएम धामी के रोड शो में महिला कार्यकर्ता के पैरों पर चढ़ी गाड़ी, निर्दलीय ले गए अस्पताल

Last Updated : Jan 18, 2025, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details