उत्तरकाशी: नगर पालिका बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) में अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में फिर कूड़ा निस्तारण बड़ा मुद्दा होगा. शहर में कई सालों से कूड़ा निस्तारण की समस्या बनी हुई है. नगर पालिका के तिलोथ क्षेत्र में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण भी अधर में है. वहीं, भागीरथी किनारे ताबांखाणी सुरंग से लगी सड़क पर जमा कूड़ा भी नहीं हट पाया है.
जिला मुख्यालय की नगर पालिका में कूड़ा निस्तारण की समस्या नई नहीं है. 13 नवंबर 2018 को नैनीताल हाईकोर्ट ने पालिका द्वारा तेखला गदेरे के पास की जाने वाली कूड़ा डंपिंग पर रोक लगाई थी, जिसके बाद यह समस्या गंभीर हो गई. इसके बाद नगर पालिका ने काफी समय तक रामलीला मैदान में भी कूड़ा डंप रखा. इसी बीच पालिका ने कंसेण और मांडो में कूड़ा डंपिंग स्थल बनाने के प्रयास किए, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते उसे कूड़ा डंपिंग के लिए कहीं जगह नहीं मिल पाई.
वर्ष 2019 से नगर पालिका प्रशासन ने पूरे शहर का कूड़ा भागीरथी नदी किनारे तांबाखाणी सुरंग से लगी सड़क पर जमा करना शुरू किया. पिछले छह सालों से नगर पालिका प्रशासन यहीं कूड़ा डंप कर रहा है. वर्ष 2021 में जिला प्रशासन ने पालिका को उत्तरकाशी लंबगांव रोड पर 8 नाली भूमि कूड़ा निस्तारण केंद्र निर्माण के लिए उपलब्ध कराई, जहां नगर पालिका की भूमि का समतलीकरण शुरू कराते ही स्थानीय लोगों ने विरोध किया.
ये भी रहेंगे अन्य प्रमुख मुद्दे और समस्याएं
रामलीला मैदान की बदहाली
सिटी बसों का कुशल संचालन
पालिका की दुकानों के आवंटन का मामला
पालिका क्षेत्र के साथ-साथ शहर की आंतरिक सड़कों पर अतिक्रमण
ये भी पढ़ें-