डोईवाला:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला के कालुवाला में सौंग नदी पर सिचांई विभाग द्वारा 3 करोड़ 80 लाख की लागत से बने सिंचाई हेड का लोकार्पण किया. साथ ही सीएम धामी ने जल उत्सव के तहत पानी के संरक्षण और संवर्धन की बात कही. सीएम ने सूखते जल स्रोत पर चिंता व्यक्त की. सीएम धामी वे अधिक से अधिक पौधरोपण करने की बात कही. कार्यक्रम में सीएम ने अल्मोड़ा फॉरेस्ट फायर की चपेट में आये वन कर्मियों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.
कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा 3 करोड़ 80 लाख की लागत से बने सिंचाई हेड के बनने से सैकड़ों बीघा जमीन सिंचित होगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आज हमें जल के संरक्षण व संवर्धन की आवश्यकता है. सीएम ने जलवायु परिवर्तन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा जिस प्रकार से प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है उससे हमारे पुराने जल स्रोत सूख रहे हैं. आने वाले समय के लिए गंभीर संकेत हैं. उन्होंने कहा अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर और पानी के संरक्षण और संवर्धन से हम प्रकृति को बचा सकते हैं. उन्होंने अल्मोड़ा में बृहस्पतिवार को जंगल की आग की चपेट में आने से वन कर्मियों की मौत पर चिंता जाहिर कर सवेंदना व्यक्त की.