उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने हरिद्वार को दी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात, अवैध मदरसों और यूसीसी को लेकर कही ये बात - HARIDWAR CITY SPORTS COMPLEX

हरिद्वार में सीएम धामी ने कई योजनाओं का लोकार्पण किया. जिसका लाभ आने वाले दिनों में लोगों को मिलेगा.

CM Dhami inaugurated the schemes in Haridwar
हरिद्वार में सीएम धामी ने योजनाओं का किया लोकार्पण (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 11 hours ago

Updated : 10 hours ago

हरिद्वार:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स समेत 54 करोड़ 31 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं नगर निगम हरिद्वार की करीब 199 विकास योजनाओं का भी सीएम ने शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मदरसों पर जांच को दोहराते हुए कहा कि मदरसों की जांच के आदेश दिए गए हैं. कहा कि अवैध मदरसों और जिनका पिछला रिकॉर्ड ठीक नहीं है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं.

जनवरी 2025 में लागू होगा यूसीसी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली संसद की घटना पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस लोग लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं कर पा रही है, इसलिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिसकी वो निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है. हरियाणा का चुनाव हो या महाराष्ट्र का चुनाव हो, जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है. जिससे बौखलाकर विपक्ष इस तरह का कार्य कर रहा है. यूसीसी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह भाजपा का संकल्प है, हमने 2022 के आम चुनाव में जनता से वादा किया था और अब 2025 के जनवरी में उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो जाएगा.

सीएम धामी ने धर्मनगरी को दी कई सौगातें (Video-ETV Bharat)

योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास:हरिद्वार जिले में विभिन्न मदों से नवनिर्मित कई योजनाओं का शिलान्यास आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. इसमें मुख्य रूप से खनन न्यास निधि से बने सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स समेत कुल 239 योजनाएं शामिल हैं. कुल 54 करोड़ 31 लाख 55 हजार रुपये की लागत से तैयार योजनाओं के लोकार्पण से आमजन को इसका लाभ मिलने लगेगा.सीएम खनन न्यास निधि से कराए जाने वाली कुल 50 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.इनमें मुख्य रूप से 8 करोड़ 88 लाख की लागत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सालियर को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना है.

आने वाले समय में लोगों को मिलेगा लाभ:इसी तरह हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण एचआरडीए से कराए गए कार्यों में मुख्य रूप से भल्ला स्थित नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं मां मनसा देवी स्वागत द्वार का विकास कार्य भी शामिल है. सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत जो कार्य कराए गए हैं, उनमें क्रिकेट प्रैक्टिस पिच एवं बॉक्स क्रिकेट को 236.51 लाख से तैयार किया गया है. इसी तरह लॉन टेनिस कोर्ट जिसकी लागत 307.75 लाख है.

करोड़ों की योजना से होगा विकास:फुटसल कोर्ट की लागत 165.00 लाख, स्क्वैश कोर्ट एवं जिम की कुल लागत 976.74 लाख बताई गई है. बैडमिंटन कोर्ट को 742.93 लाख से तैयार किया गया है. मां मनसा देवी स्वागत द्वार का निर्माण कार्य 20.00 लाख रुपये से पूरा किया गया है. 21 करोड़ 16 लाख की इन योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा. इसी तरह जिले के विभिन्न निकायों में कुल 183 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. इनकी कुल लागत 24 करोड़ 27 लाख 55 हजार रुपए स्वीकृत है.
पढ़ें-पौड़ी सतपुली में ₹56 करोड़ की लागत से बनेगी झील, सीएम धामी ने किया शिलान्यास

Last Updated : 10 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details