उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर से देहरादून के बीच शुरू हुई नई ट्रेन सेवा, सीएम धामी ने किया सफर, यात्रियों से की मुलाकात - Tanakpur To Dehradun Trains

Flagged off Tanakpur-Dehradun Weekly Train सीएम धामी ने टनकपुर रेलवे स्टेशन से टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. सीएम ने टिकट लेकर टनकपुर से खटीमा तक रेल यात्रा भी की.

Photo- Pushkar Singh Dhami X Account
फोटो- पुष्कर सिंह धामी एक्स अकाउंट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 9, 2024, 10:07 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 10:50 PM IST

टनकपुर से देहरादून के बीच शुरू हुई नई ट्रेन सेवा, सीएम धामी ने किया सफर.

टनकपुर:लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की जनता को एक ओर ट्रेन की सौगात मिल चुकी है. चंपावत के टनकपुर से देहरादून के लिए नई ट्रेन की शुरुआत हुई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी टनकपुर रेलवे स्टेशन से टनकपुर-देहरादून ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने खुद टिकट लेकर टनकपुर से खटीमा तक ट्रेन में यात्रा भी की. इस दौरान सीएम धामी ने ट्रेन में कई यात्रियों से बातचीत भी की.

रेलवे स्टेशन टनकपुर से बहुप्रतीक्षित टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने और टनकपुर से खटीमा तक यात्रा कर यात्रियों से बातचीत करने के बाद सीएम धामी ने पीएम मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया. उन्होंने कहा कि ट्रेन के संचालन से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के लोगों को देहरादून समेत अन्य स्थानों पर आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि वे आम आदमी के लिए एक अच्छी रेलवे सेवा के महत्व को समझता हैं. यह एक सपना रहा है, जिसे केवल पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा संभव किया जा रहा है. भारतीय रेलवे को बदल दिया है. मां पूर्णागिरि का धाम अब देश के बाकी हिस्सों से जुड़ गया है. हर साल लगभग 50 लाख श्रद्धालु मंदिर आते हैं. हालांकि ट्रेन सेवा शुरू हो गई है, मैं कोशिश करूंगा कि आवृत्ति बढ़ाई जाए. निकट भविष्य में यहां से अयोध्या के लिए भी एक ट्रेन होनी चाहिए.

वहीं, टनकपुर से खटीमा पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के आवास पर जाकर उनके परिजनों से भेंट की.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन, 2025 तक पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट

Last Updated : Mar 9, 2024, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details