उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत दौरे पर सीएम धामी, मल्लिकार्जुन स्कूल का किया लोकार्पण, गिनाई सरकार की उपलब्धियां - CM DHAMI IN CHAMPAWAT

सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता, सशक्त भू कानून को लेकर किया आश्वस्त, चंपावत को मॉडल जिला बनाने की कही बात

CM DHAMI IN CHAMPAWAT
चंपावत दौरे पर सीएम धामी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2024, 6:53 PM IST

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चंपावत जिले के दौरे पर रहे. चंपावत से लोहाघाट क्षेत्र में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने मल्लिकार्जुन स्कूल का लोकार्पण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्थानीय जनता भाजपा कार्यकर्ताओं व स्कूल प्रबंधन ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना. साथ ही नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला उत्तराखंड को पहला राज्य बताया.

मुख्यमंत्री ने चंपावत जिले को आदर्श जनपद के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न विकास कार्यों को धरातल पर उतरने की बात कही. साथ ही सीएम धामी ने एक बार फिर से प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने की बात कही. सीएम ने राज्य में समान नागरिक संहिता, सशक्त भू कानून को बनाने को लेकर भी लोगों को आश्वस्त किया.

सीएम धामी ने कहा सरकार ने ढाई साल के अपने कालखंड में 19 हजार पदों पर नियुक्ति प्रकिया संपन्न करवा कर रोजगार देने का कार्य किया है. उन्होंने कहा सरकार युवाओं के रोजगार,महिला सुरक्षा,बुजुर्गों के सम्मान व बेहतर शिक्षा व्यवस्था पर काम कर रही है. उन्होंने कहा चंपावत जनपद को आदर्श जिला बनाने के लिए करोड़ों की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. भविष्य में चम्पावत राज्य का मॉडल जिला बन सकेगा. इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी भाजपा जिलाध्यक्ष चंपावत, निर्मल माहरा, गिरीश जोशी, प्रशासक जिला पंचायत ज्योति राय,विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, सतीश पाण्डे श्याम नारायण पाण्डे, शंकर पाण्डे व जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे.

पढे़ं-गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे सीएम धामी, हुआ भव्य स्वागत, जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी समस्याएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details