खटीमा:उत्तराखंड निकाय चुनाव के प्रचार धुआंधार हो रहा है. सीएम धामी प्रदेश के अलग अलग जिलों में पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जोरदार तरीके से कैंपेन कर रहे हैं. गुरुवार की देर शाम सीएम धामी खटीमा अपने निजी आवास पहुंचे. यहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया और फिर सुबह गढ़वाल में चुनावी कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खटीमा के बीजेपी कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता से भी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय लोहिया में मुलाकात की. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से चुनाव संबंधी जानकारियां ली. सीएम धामी ने गुरुवार को हल्द्वानी व रुद्रपुर में मेयर प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कार्यक्रम किया था जिसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अचानक खटीमा पहुंच गए.
नैनीताल में जनसभा के दौरान सीएम धामी ने मजाकिया अंदाज में कहा किबादल छंटेगा कोहरा हटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के पौराणिक मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं काम कर रही हैं. सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर बहुत बड़ा अवसर है. सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य, पर्यटन सभी क्षेत्रों में कार्य किया है.
प्रदेश में सख्त भू कानून लागू करने की तैयारी: सीएम धामी ने कहा सरकार उत्तराखंड में जल्द ही सख्त भू कानून लागू करने जा रही है. सीएम धामी ने जनसभा के दौरान कहा कि प्रदेश में जमीन खरीदने वाले बाहरी लोगों की हम गहनता से जांच कर रहे हैं. अगर कोई भी, कहीं पर भी नियमों की अनदेखी करेगा तो उसे सील किया जाएगा. ऐसे 750 मामलों का उन्होंने जिक्र किया.