उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

...इन लोगों से जमीन न खरीदें, हल्द्वानी में मुख्यमंत्री धामी की अपील, जानें कौन हैं वो लोग - UTTARAKHAND LAND LAW

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भू कानून का उल्लंघन करने वालों से जमीन न खरीदने की अपील की.

UTTARAKHAND LAND LAW
सीएम धामी ने भू कानून का उल्लंघन करने वालों से जमीन न खरीदने की अपील की (PHOTO-@pushkardhami)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 5:31 PM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री धामी ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और भू-कानून पर बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार भू-कानून को लेकर काफी सख्त है. जिन लोगों ने भू-कानून को तोड़ा है, उन लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.

मुख्यमंत्री धामी ने दो टूक लहजे में कहा कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप से किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी. सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के खिलाफ जमीन की जांच चल रही है, वह अब अपनी जमीन को उत्तराखंड के लोगों को बेचने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि जिन लोगों ने भूमि कानून का उल्लंघन किया है, उन लोगों से भूमि नहीं खरीदें. नहीं तो वह भी मुसीबत में आ सकते हैं.

सीएम धामी की भू कानून का उल्लंघन करने वालों से जमीन न खरीदने की अपील की (VIDEO-ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत से ऐसे बाहरी लोग हैं, जिन्होंने भूमि खरीद के दौरान उत्तराखंड के भूमि खरीद नियम के कानून का पालन नहीं किया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग, उत्तराखंड विकास के लिए निवेश करने के लिए तैयार हैं, उनके लिए हमेशा द्वार खुले हैं. लेकिन भू-कानून उल्लंघन के मामले में बहुत से भू-माफिया हैं जिन्होंने नियम का उल्लंघन करते हुए अन्य प्रयोजन में उपयोग किया है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

गौर है कि शनिवार को हल्द्वानी दौरे पर रहते हुए सीएम धामी ने हल्द्वानी में बन रहे सिटी पार्क का रिबन काट कर लोकार्पण किया. हल्द्वानी में तराई केंद्रीय वन प्रभाग, सिटी फॉरेस्ट का निर्माण कर रहा है. वन्य जीव जंतुओं और फॉरेस्ट से जुड़ी जानकारियां मिल सकेंगी. हल्द्वानी में एक करोड़ की लागत से बने सिटी फॉरेस्ट पार्क को जनता को समर्पित किया गया. जहां पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूला के अलावा कई तरह की एक्टिविटी देखने को मिलेगी.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी के एक निजी होटल में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लिया. जहां उत्तराखंड के अलावा कई राज्यों के करीब 400 डॉक्टरों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री धामी ने कार्यशाला का शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में जमकर हो रहा भू-कानून का उल्लंघन, फैक्ट्री के लिए ली जमीन पर काट दी कॉलोनी, अब दर्ज होगा मुकदमा

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में भू-कानून का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा, जिलाधिकारियों ने जारी किए नोटिस

Last Updated : Nov 30, 2024, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details