झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन घाटशिला को देंगे करोड़ों की सौगात, कई योजनाओं के शिलान्यास के साथ करेंगे परिसंपत्तियों का वितरण - CM Champai Soren

CM Champai Soren in Ghatshila. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन घाटशिला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वे कई योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे.

CM Champai Soren in Ghatshila
सीएम चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 23, 2024, 8:20 AM IST

Updated : Jun 23, 2024, 11:05 AM IST

घाटशिला:झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में तीन कार्यक्रमों में भाग लेंगे. घाटशिला के मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में आयोजित कार्यक्रम में वे विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच 100 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

उपायुक्त अनन्य मित्तल (ईटीवी भारत)

सीएम चंपाई सोरेन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुरुडीह डैम का निरीक्षण करेंगे. साथ ही वे 72 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा पावड़ा गांव में आयोजित माझी परगना महाल के सम्मेलन में भी सीएम शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, पोटका विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती के साथ ही प्रशासन के कई लोग मौजूद रहेंगे.

सीएम के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने खुद जिला के वरीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा और विधि-व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, गणमान्य व्यक्तियों और लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय की सुविधा, चिकित्सा सहायता, एंबुलेंस सेवा और आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की समीक्षा की गई और दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jun 23, 2024, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details