जामताड़ाः बराकर नदी के वीरगांव बरबेंदिया घाट पर बनने वाले पुल निर्माण कार्य का आज शिलान्यास होगा. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आधारशिला रखेंगे. इसके लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. यह पुल जामताड़ा को धनबाद से जोड़ेगा.
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
वर्षों पुराने बरबेंदिया पुल निर्माण का लोगों का सपना मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज पूरा करेंगे. वीरगांव में मुख्यमंत्री करोड़ों की लागत से बनने वाले पुल निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे. प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता समर्थकों में काफी खुशी है और वो भी तैयारी में जुटे हुए हैं.
वीरगांव में सभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे
पुल निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह के बाद मुख्यमंत्री वीरगांव में एक सभा को संबोधित करेंगे. जहां पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूरी तैयारी की गई है. लगभग 300 करोड़ की लागत से फोरलेन पुल निर्माण होगा. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने 9 मार्च को पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास करने की जानकारी दी थी, लेकिन 9 मार्च को कार्यक्रम नहीं होकर 10 मार्च का तय किया गया. पथ निर्माण के अभियंता प्रमुख ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति स्टेट हाईवे अथॉरिटी द्वारा दी गई है और इसका सुपरविजन रोड डिवीजन धनबाद जामताड़ा की देखरेख में होगा. उन्होंने इस पुल की कुल लंबाई 1584 मी लगभग बताया.
14 लोगों की नाव हादसे में जान जाने के बाद सरकार की टूटी है नींद