झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम चंपाई सोरेन ने झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत का किया दावा, जमशेदपुर उम्मीदवार पर कहा- थोड़े इंतजार का मजा लीजिए - JMM Jamshedpur candidate - JMM JAMSHEDPUR CANDIDATE

सीएम चंपाई सोरेन सरायकेला दौरे पर हैं. यहां वे लगातार बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से साथ बैठक कर रहे हैं. यहां जब उनसे पूछा गया कि जमशेदपुर में कौन उम्मीदवार होगा तो उन्होंने कहा थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए.

JMM Jamshedpur candidate
JMM Jamshedpur candidate

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 13, 2024, 8:51 PM IST

सीएम चंपाई सोरेन का बयान

सरायकेला: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपने चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को सरायकेला जिला पहुंचे, यहां मुख्यमंत्री ने आदित्यपुर एवं गम्हरिया में कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तरीय बैठक की. यहां जब पत्रकारों ने उनसे जमशेदपुर में उम्मीदवार के बारे में सवाल किया तो उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.

गम्हरिया के पंचायत एवं नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन गम्हरिया क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थान पर आयोजित किया गया, वहीं आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक आदित्यपुर के एक होटल में आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. करीब एक घंटे चली बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो और महागठबंधन की लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है. उन्होंने ने कहा कि भाजपा का लोकसभा चुनाव में खाता तक नहीं खुलेगा. सभी 14 लोकसभा सीट महागठबंधन के खाते में आएगी. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए महागठबंधन प्रत्याशी के घोषणा में देरी होने के मुद्दे पर चंपाई सोरेन ने कहा कि थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए, जल्द ही बेहतर प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी.

भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को दो टूक

चाईबासा जिले में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी द्वारा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को झारखंड टाइगर के बदले सर्कस का टाइगर कहा था. अमर बाउरी की बात का चंपाई सोरेन ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उनकी बातों का कोई मायने नहीं है, वैसी बातों में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. अमर बाउरी ने ऐसा क्यों कहा इसका जवाब उनसे जानें, महागठबंधन के बढ़ते कद के चलते घबराहट में भाजपा नेता बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

झामुमो में पावर शिफ्टिंग पॉलिटिक्स! चुनावी हलचल के बीच सरायकेला प्रवास पर गये सीएम, क्या कल्पना की होगी ताजपोशी? संकेत समझिए

सरायकेला में बूथ कमेटी बैठक में शामिल हुए सीएम चंपाई सोरेन, झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत का किया दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details