रांची:मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जेएसएससी पेपर लीक मामले में चल रही एसआईटी जांच पर संतोष जताया है. उन्होंने कहा है कि जांच तेजी से चल रही है और इस पर भरोसा करना होगा. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विपक्ष की सीबीआई जांच की मांग को खारिज करते हुए कहा कि देश के अन्य राज्यों में भी इस तरह के पेपर लीक मामले होते रहे हैं और सरकार द्वारा गठित एसआईटी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. जांच टीम पर भरोसा करना होगा. कार्यमंत्रणा की बैठक में बजट सत्र को छोटा करने पर आपत्ति जताते हुए कार्यदिवस बढ़ाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट सत्र उसी तरीके से आयोजित किया जाएगा जैसा पहले से तय किया गया है.
सीजीएल पेपर लीक मामले पर विपक्ष का सदन में हंगामा
बजट सत्र के पहले दिन झारखंड विधानसभा में सीजीएल पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच को लेकर बीजेपी विधायक हंगामा करते रहे. स्पीकर रबींद्र नाथ महतो हंगामा कर रहे विधायकों को शांत कराकर सदन की कार्यवाही को नियंत्रित करते दिखे. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सीजीएल पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि सीबीआई जांच के बाद ही छात्रों को न्याय मिलेगा. उन्होंने एसआईटी जांच को खारिज करते हुए कहा कि सीबीआई जांच से बड़ी मछलियां पकड़ी जाएंगी. राज्य सरकार जानबूझ कर सीबीआई जांच नहीं चाहती.
26 फरवरी तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित