झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए सीएम चंपई सोरेन, कहा- 2027 तक राज्य के सभी जरूरतमंदों को पक्का मकान

CM Champai Soren. दुमका में अबुआ आवास स्वीकृति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शिरकत की. इस दौरान सीएम चंपई ने आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि का भी भुगतान कर दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-February-2024/jh-dum-02-abua-avas-10033_13022024171852_1302f_1707824932_60.jpg
CM Champai Soren

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 7:49 PM IST

दुमका में अबुआ आवास स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में संबोधित करते सीएम चंपई सोरेन.

दुमकाःझारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंगलवार को दुमका, देवघर और जामताड़ा जिले के 25365 परिवारों के बीच अबुआ आवास स्वीकृति पत्र का वितरण किया. साथ ही आवास निर्माण राशि की प्रथम किस्त भी जारी कर दी. इसमें दुमका के 9827, जामताड़ा के 5711 और देवघर के 9847 परिवार शामिल हैं.

2027 को सभी जरूरतमंदों को मिलेगा पक्का मकान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी योजना 20 लाख लोगों को घर देने की है. वर्ष 2027 तक सभी जरूरतमंदों को अबुआ आवास के तहत पक्का मकान मिल जाएगा. सीएम ने कहा कि बेघर लोगों के लिए एक योजना पीएम आवास योजना थी, लेकिन जब से झारखंड में हेमंत सरकार बनी तब से केंद्र सरकार ने पीएम आवास फंड रोक दिया. ऐसे में हमारी महागठबंधन की सरकार ने यह फैसला लिया कि अब हमारी सरकार राज्य के गरीबों को, जरूरतमंदों को तीन कमरे वाला अबुआ आवास देगी. जिसकी राशि पीएम आवास के एक लाख 30 हजार से ज्यादा 02 लाख होगी.

सीएम ने राज्य सरकार पर भरोसा रखने की अपील की

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि आप हम पर भरोसा रखें, हमने गुरुजी शिबू सोरेन से समाजसेवा करना सीखा है. जिस तरह पूर्व सीएम हेमंत सोरेन कोरोना काल से उबरने के बाद जनता से जुड़े कार्यों को जमीन पर उतारा यह तारीफ के काबिल है. उनकी कई योजना पाइपलाइन में हैं, जिसमें से एक अबुआ आवास योजना भी है. हमारी सरकार भी उसी अनुरूप आपकी सारी आकांक्षाओं को पूरा करेगी. आपकी अपेक्षा पर हम खरे उतरेंगे.

साजिश कर हेमंत सोरेन को भेजा गया है जेल

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि राज्य की जनता ने तो हेमंत सोरेन को 05 साल राज्य चलाने का जनादेश दिया था, लेकिन 04 साल में ही केंद्र सरकार और भाजपा ने साजिश कर केंद्रीय जांच एजेंसी को उनके पीछे लगा दिया और जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि दरअसल, हेमंत सोरेन जनता से जुड़े इतने काम कर रहे थे कि भाजपा वालों के पेट में दर्द हो गया. उन्हें लगने लगा कि अब तो वे मुद्दा विहीन हो गए हैं. अगर वह गांव-शहर में जाएंगे तो बोलने के लिए उनके पास कुछ नहीं रह गया है. इसे देखते हुए हेमंत सोरेन पर उन्होंने बेवजह जांच करानी शुरू की और अंततः उन्हें जेल भेज दिया. सीएम ने कहा कि उनके द्वारा शुरू किया गया विकास का यह सफर रुकने वाला नहीं है. हम राज्य की जनता से यह वादा करते हैं कि विकास कार्य पूर्व की भांति चलता रहेगा.

भाजपा ने लूटा राज की खनिज संपदा कोः चंपई सोरेन

सीएम चंपई सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य निर्माण के बाद 18 वर्षों तक उन्हीं का शासन रहा. भाजपा ने गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली के लोगों के माध्यम से इस राज्य की खनिज संपदा को लूटने का काम किया है. यहां के लोग आज भी गरीब हैं.

ये भी पढ़ें-

दुमका पहुंचे सीएम चंपई सोरेन, गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया स्वागत

LIVE: दुमका में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण समारोह

चंपई सोरेन कैबिनेट ने 25 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, राज्य में जेट परीक्षा का रास्ता साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details