चाईबासा: चक्रधरपुर को जल्द ही जिला बनाया जाएगा. साथ ही मनोहरपुर को अनुमंडल बनाया जाएगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने की है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन मंगलवार को चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के बड़े बेटे सन्नी उरांव और उनकी बहू को आशीर्वाद देने चक्रधरपुर स्थित आवास पहुंचे थे, जहां उन्होंने चक्रधरपुर को जिला और मनोहरपुर को अनुमंडल बनाने के सवाल पर कहा कि राज्य सरकार चक्रधरपुर को जिला बनाने पर काम कर रही है.
बता दें कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के बरमालीपुर स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शादी समारोह में पहुंचे. उन्होंने नये जोड़े को आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के बेटे सन्नी उरांव और बहू उषा उरांव को फूलों का गुलदस्ता देखकर आशीर्वाद दिया. आपको बता दें कि चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के बड़े बेटे सन्नी उरांव की शादी 4 फरवरी को हुई थी. मंगलवार को रिसेप्शन रखा गया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन चक्रधरपुर पहुंचे थे.
लट्टू उरांव की प्रतिमा का अनावरण: विधायक सुखराम उरांव ने अपने आवास में अपने पिता स्वर्गीय लट्टू उरांव की प्रतिमा स्थापित की है. जिसका विधिवत अनावरण मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने किया. उन्होंने प्रतिमा का अनावरण किया और अगरबत्ती जलाकर और माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
'केंद्र सरकार ने जनादेश का किया अपमान':मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर जनता द्वारा चुनी गयी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर झारखंड के जनादेश का अपमान किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हमेशा राज्य की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया है. कोरोना महामारी जैसी कठिन परिस्थिति में उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाने समेत कई काम किये. कई मजदूरों को एयरलिफ्ट करके भी लाया गया.