राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज इन तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम भजनलाल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल - CM BHAJANLAL VISIT

सीएम भजनलाल शर्मा का आज तीन जिलों के दौरे पर पाली, भीलवाड़ा और अजमेर के पुष्कर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

CM Bhajanlal Visit
सीएम भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

जयपुर : राइजिंग राजस्थान और सरकार की पहली वर्षगांठ की समाप्ति के बाद अब सीएम भजनलाल शर्मा प्रदेश के अलग-अलग जिलों के दौर शुरू कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री तीन जिलों के प्रवास पर रहेंगे. सीएम पाली, भीलवाड़ा और अजमेर जिले के पुष्कर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे. वहीं, कुछ जगहों पर नवनिर्मित स्कूल और कॉलेज की बिल्डिंग का उद्घाटन करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

ये रहेगा सीएम का कार्यक्रम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट से पाली के बाली के लिए खाना होंगे. सुबह 10:20 बजे मुख्यमंत्री का मुंडारा गांव पहुंचने का कार्यक्रम है. इसके बाद सुबह 11 बजे मुंडारा से सहाड़ा के नाथड़ियास गांव के लिए रवाना होंगे. उसके बाद 11:35 बजे सहाड़ा के नाथड़ियास में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. फिर दोपहर 12:25 बजे नाथड़ियास से भीलवाड़ा के शाहपुरा के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 12:45 बजे शाहपुरा स्कूल हेलीपैड पर सीएम पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय बस स्टैंड पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति, उम्मेद सागर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे.

इसे भी पढ़ें -पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने समाधान की बजाए विवाद को बढ़ावा दिया, अब मरुप्रदेश जल प्रदेश बन रहा है - PM MODI JAIPUR VISIT

इस दौरान एक स्कूल और कॉलेज की बिल्डिंग का भी उद्घाटन भी करेंगे. वहीं, श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर जनसभा को संबंधोति करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 02:45 बजे पुष्कर हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मां को श्रद्धांजलि देंगे. उसके बाद अपराह्न 4:15 बजे मुख्यमंत्री जयपुर के लिए रवाना होंगे. वहीं, शाम 5:10 बजे मुख्यमंत्री का जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है.

8 RAS को मिलेगी पदोन्नति :उधर, प्रदेश के 8 RAS को IPS पद पर पदोन्नति का तोहफा मिलेगा. दिल्ली में आज अपराह्न 3 बजे UPSC बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें RAS सत्यवीर सिंह, रतन सिंह, गोरधन छौंकरिया, पीयूष दीक्षित, केवलराम, महावीर सिंह, सतनाम सिंह और प्यारेलाल के बोर्ड को भिजवाए नाम पर चर्चा होगी. बैठक में सीएस सुधांश पंत, ACS होम आनंद कुमार, DGP यूआर साहू बोर्ड बैठक में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details