राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वासुदेव देवनानी की एंजियोग्राफी सामान्य, अस्पताल में हाल जानने पहुंचे CM और चिकित्सा मंत्री - VASUDEV DEVNANI HEALTH UPDATE

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की स्थिति फिलहाल सामान्य है. उनका हाल पूछने के लिए सीएम और चिकित्सा मंत्री भी अस्पताल पहुंचे.

वासुदेव देवनानी से मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल
वासुदेव देवनानी से मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2025, 1:20 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 1:42 PM IST

जयपुर : राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती हैं. मंगलवार को वासुदेव देवनानी की अस्पताल में एंजियोग्राफी की गई, जो सामान्य रही. वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने भी अस्पताल पहुंच कर देवनानी से मुलाकात की. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि उनकी एंजियोग्राफी सामान्य है और किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. अब दवाओं के जरिए उनका इलाज किया जाएगा. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वासुदेव देवनानी से मिलने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली.

दरअसल, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पीठासीन पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेने पटना पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबियत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें तुरंत IGIMS में भर्ती करवाया गया था. देर रात उनको एयरलिफ्ट करके एसएमएस अस्पताल लाया गया था.

सीएम भजनलाल मिलने पहुंचे अस्पताल (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें.पटना में तबीयत बिगड़ने के बाद वासुदेव देवनानी को जयपुर लाया गया, SMS अस्पताल में इलाज शुरू

विशेष विमान से लाया गया :वासुदेव देवनानी की तबियत खराब होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर एक चार्टर प्लेन पटना भेजा गया. इस प्लेन में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों की टीम भी मौजूद थी, जिसमें सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी और एक अन्य चिकित्सक के अलावा एक नर्सिंग स्टाफ शामिल था. वहीं, देवनानी के पुत्र महेश देवनानी भी पटना पहुंचे. करीब 9 बजे प्लेन जयपुर पहुंचा और देवनानी को स्टेट हैंगर से SMS अस्पताल लाया गया. दरअसल कार्यक्रम के दौरान वासुदेव देवनानी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी.

देर रात ऑब्जर्वेशन में रखा गया :जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचने के बाद वासुदेव देवनानी की कुछ जांचे की गईं और उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में चिकित्सकों की ऑब्जर्वेशन में रखा गया. फिलहाल देवनानी की तबीयत स्थिर बताई जा रही है. मंगलवार सुबह चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे.

Last Updated : Jan 21, 2025, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details