राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कल बालोतरा आएंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पचपदरा रिफाइनरी का करेंगे निरीक्षण - PACHPADARA REFINERY INSPECTION

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को रिफाइनरी का निरीक्षण करने के लिए बालोतरा आएंगे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat (File Photo))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 21 hours ago

बालोतरा :राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने को लेकर गम्भीर है. इसके लिए सीएम ने संबंधित अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके यह प्रोजेक्ट है कि समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है. ऐसे में सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा शुक्रवार को पचपदरा पहुंचकर रिफाइनरी के कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी लेंगे. सीएम शर्मा के प्रस्तावित पचपदरा दौरे को लेकर बालोतरा जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

बालोतरा जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 10 जनवरी को एक दिवसीय यात्रा पर जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे रिफाइनरी का भ्रमण कर रिफाइनरी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रस्तावित यात्रा की पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर पुख्ता व्यवस्थाओं के निर्देश दिए. साथ ही सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए मुस्तैदी से कार्य करने की हिदायत दी.

पढ़ें.बाड़मेर : HPCL रिफाइनरी का 81 फीसदी काम पूरा, 9 मिलियन टन होगा वार्षिक उत्पादन - HPCL refinery in Pachpadara

इसी क्रम में रिफाइनरी मीटिंग हॉल में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं रिफाइनरी के प्रतिनिधी उपस्थित रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर सुशील कुमार ने रिफाइनरी की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए प्रशिक्षित अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए.

करीब 85 फीसदी कार्य पूरा! : बता दें कि एचपीसीएल और राजस्थान सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड पचपदरा में 9 मिलियन टन वार्षिक क्षमता की बीएस-6 मानक की अत्याधुनिक रिफाइनरी बना रही है. बताया जा रहा है कि इस परियोजना क्षेत्र में करीब 85 फीसदी के आसपास कार्य पूरा हो चुका है. हालांकि, 10 प्रोसेस इकाइयों का कार्य करीब 90 से 98 प्रतिशत तक हो चुका है. क्रूड व वैक्यूम डिस्टीलेशन यूनिट व डिलेड कॉकर यूनिट का करीब 94 प्रतिशत, हाइड्रोजन जनरेशन यूनिट और डीजल हाइड्रोजन यूनिट का 98 प्रतिशत से अधिक और वीजीओ-एचडीटी यूनिट आदि का 94 फीसदी से अधिक काम हो चुका है. इनके अलावा कुछ अन्य यूनिटों का काम धीमा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details