जयपुर.किर्गिस्तान में भारतीय मूल के युवाओं के साथ मारपीट की घटना सामने आ रही है. छात्र-छात्राओं का कमरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसको लेकर छात्रों के परिजनों की चिंता भी बढ़ गई है. एक तरफ परिजन दहशत में हैं तो वहीं दूसरी ओर राज्य की भजनलाल सरकार ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि छात्रों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी. साथ ही सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं. ऐसे में किसी छात्र की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी.
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आश्वस्त किया कि किर्गिस्तान में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार किर्गिस्तान में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं के साथ है. वे खुद को अकेला न समझें. राजस्थानी विद्यार्थी किर्गिस्तान में सुरक्षित रहें, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भारतीय विदेश मंत्रालय से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई है.
इसे भी पढ़ें -किर्गिस्तान में फंसे राजस्थान के छात्र, भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार, हनुमान बेनीवाल ने कही ये बात - Kyrgyzstan Violence