सीएम भजनलाल शर्मा ने चाकसू में किया रोड शो चाकसू (जयपुर). मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को चाकसू क्षेत्र के दौरे पर रहे और दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में रोड शो किया. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत है.
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें और भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड वोटों से जिताकर संसद में भिजवाएं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार को अभी 90 दिन हुए हैं और घोषणा पत्र के मुताबिक वादे पूरे किए हैं. डबल इंजन की सरकार से क्षेत्र का विकास संभव है. अबकी बार 400 सीटों के लक्ष्य को देश की जनता पूरा करने का मन बना चुकी है.
पढ़ें:आज चाकसू में भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में सीएम करेंगे रोड शो - CM Road Show In Chaksu
इससे पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कोटखावदा मोड़, बाबासाहेब अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ओपन जीप में सवार होकर चाकसू कस्बे में रोड शो किया. मुख्य बाजार होकर तहसील चौराहा, सब्जी मंडी, फांसी मार्केट से होकर फागी रोड़ ज्योतिबा फुले सर्किल से चुनाव कार्यालय पहुंचे. इस दौरान जगह—जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओ में उत्साह नजर आया.
पढ़ें:सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, स्थानीय विधायक रामावतार बैरवा, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर, नगर मंडल अध्यक्ष रामधन सैनी, जिला उपाध्यक्ष श्रवण गुर्जर मौजूद रहे. इसके अलावा चाकसू प्रधान प्रतिनिधि बद्री नारायण चौधरी, कोटखावदा प्रधान प्रहलाद मीणा, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी व पार्षद विनोद राजोरिया, पार्षद दिनेश शर्मा, पवन सांवरिया, मेहराज खान, गिर्राज डुंगरी, लालाराम जादम, मोहित अग्रवाल समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.