दिल्ली/जयपुर.लोकसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अन्य राज्यों में दौरों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रोड शो किए. पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में नानाखेड़ी चौक पर रोड शो करने के बाद सीएम ने दक्षिणी दिल्ली सीट से पार्टी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में छत्तरपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसान और गरीब आत्महत्या के लिए मजबूर हुए तो सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ अपने लिए शीशमहल बनाया.
कांग्रेस पर सीएम का बड़ा हमला :मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के जरिए देश को डूबाया तो दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो देश को विकास के जरिए आगे बढ़ा रहे हैं. गरीब कल्याण की योजनाएं चला रहे हैं. 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बड़ा परिवर्तन हुआ है. इसे आमजन ने देखा और महसूस किया है. आज विश्व में भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था है और हम पांचवें स्थान पर है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे.