राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूसरे चरण के मतदान के बाद बोले सीएम भजनलाल, मतदान प्रतिशत कैसा भी हो, जनता ने दिया भाजपा को समर्थन - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचे. सीएम ने चुनाव प्रबंधन समिति, मीडिया प्रकोष्ठ सहित तमाम चुनाव से जुड़े पार्टी के प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ संवाद किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि मतदान प्रतिशत कैसा भी रहा हो, लेकिन वो भाजपा के पक्ष में है. राज्य की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास पर मतदान किया है.

Rajasthan Lok Sabha Election
Rajasthan Lok Sabha Election

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 9:41 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 10:39 PM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर.राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में मतदाताओं का उत्साह देखते बना. मतदान प्रतिशत बढ़ने के बाद प्रदेश भाजपा भी उत्साहित है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार जताया. साथ ही उन्होंने भाजपा की हैट्रिक का दावा किया. सीएम ने कहा कि मतदान प्रतिशत कैसा भी रहा हो, लेकिन वो भाजपा के पक्ष में है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास पर मतदान किया है.

मोदी के विश्वास पर मतदान : दरअसल, भाजपा चुनाव प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों का हौसला अफजाई करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. जिस तरह से दूसरे चरण में वोटिंग हुई है, उसके लिए युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों सभी मतदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें -दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ने से भाजपा उत्साहित, सीपी जोशी बोले- भाजपा की हैट्रिक के लिए जनता ने किया मतदान - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

सीएम ने कहा ये लोकतंत्र का पर्व है. ये हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाता है. देश को मजबूत बनाता है. मुझे विश्वास है कि दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए, तुष्टिकरण को रोकने के लिए, विकसित भारत के लिए, विकसित राजस्थान के लिए, गरीब कल्याण की योजनाएं ठीक से लागू करने के लिए और राजस्थान और देश के विकास के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. सीएम ने कहा कि मतदान कैसा भी हो, वो भाजपा के पक्ष में है. यह महापर्व है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता का विश्वास है और पहले और दूसरे चरण में प्रदेश की जनता ने उसी विश्वास पर वोट किया है.

Last Updated : Apr 26, 2024, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details