जयपुर.राजस्थान की प्रमुख योजनाओं में शामिल रिफाइनरी लिमिटेड की कार्यप्रगति को लेकर भजनलाल सरकार गंभीर है. सीएम भजनलाल शर्मा ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को बालोतरा स्थित पचपदरा रिफाइनरी के कार्य में तेजी लाते हुए इसे दीपावली से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने रिफाइनरी में बनने वाले उत्पादों की ब्रिकी समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के लिए एचपीसीएल को निवेशकों से लॉन्ग टर्म सप्लाई समझौते अभी से करने के निर्देश भी दिए.
90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ:सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पचपदरा रिफाइनरी में 9 एमएमटीपीए क्रूड ऑयल और 2.4 एमएमपीटीए पेट्रोकेमिकल को प्रोसेस करने की क्षमता विकसित की जा रही है. इसमें अपनी तरह का पहला इंटीग्रेटेड ग्रासरूट रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स स्थापित किया जा रहा है. वर्तमान में परियोजना में 4 यूनिट एवं 7 पैकेज में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिफाइनरी परियोजना से प्रदेश में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत होगी. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं. वर्तमान में लगभग 24 हजार प्रत्यक्ष एवं 35 हजार अप्रत्यक्ष लोगों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि परियोजना से राज्य को प्रतिवर्ष लगभग 6 हजार करोड़ रुपए का राजस्व भी मिलेगा. साथ ही, राजस्थान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रमुख केन्द्र बनकर उभरेगा.