जयपुर :विधानसभा का बजट सत्र पूरा होने के बाद मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ फिल्म देखने पहुंचे. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री और प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आधा राजस्थान अतिवृष्टि की चपेट में है. राजधानी जयपुर में ही बारिश के कारण हुए हादसों में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और मुख्यमंत्री व सरकार आमोद-प्रमोद में व्यस्त है. यह जनता के मुंह पर तमाचे जैसा है.
दरअसल, टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा व अन्य विधायकों के साथ सिनेमा हॉल में फिल्म देखने पहुंचे हैं. इस वीडियो के साथ टीकाराम जूली ने लिखा, 'जब आधा प्रदेश अतिवृष्टि की चपेट में है और जयपुर में ही आधा दर्जन से अधिक मृत्यु बारिशजनित दुर्घटनाओं से हो गई हो. तब राज्य के मुख्यमंत्री और सरकार का जनता के टैक्स के पैसे पर आमोद-प्रमोद में व्यस्त होना लोकतंत्र में जनता के मुंह पर तमाचे मारने जैसा है.'