राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल बोले- कभी कांग्रेस का पंचायत से पार्लियामेंट तक था राज, अब ढूंढने से नहीं मिल रही - CM Bhajanlal attack on Congress

CM Bhajanlal attack on Congress, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को भरतपुर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने भरतपुर, धौलपुर-करौली और सवाई माधोपुर-टोंक के कार्यकर्ताओं की क्लस्टर मीटिंग ली. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

CM Bhajanlal attack on Congress
CM Bhajanlal attack on Congress

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 10:02 PM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

भरतपुर.लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने तीन लोकसभा सीट भरतपुर, धौलपुर-करौली, सवाई माधोपुर-टोंक के कार्यकर्ताओं की क्लस्टर मीटिंग ली. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में संभाग की तीनों सीटों पर जीत दर्ज कराने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दौरान सीएम ने कहा कि एक वक्त था, जब देश में केंद्र से लेकर राज्यों तक एक ऐसी पार्टी की सरकार थी, जिसकी नीति ठीक नहीं थी. पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक उनका राज था, लेकिन आज ढूंढने से नहीं मिल रही है. उन्होंने हमेशा तुष्टीकरण और आतंकवादियों को पालने की राजनीति की, लेकिन अब वो समय नहीं रहा. अब गोली का जवाब गोला से दिया जाता है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक देश को दुनिया का सिरमौर बनाना है.

हमारे लिए देश पहले और फिर पार्टी :क्लस्टर मीटिंग में तीनों लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता हर दिन काम करता है और हम राष्ट्रवाद की विचारधारा से काम करते हैं. हमारे लिए राष्ट्र सबसे पहले, उसके बाद दूसरे नंबर पर पार्टी और तीसरे नंबर पर हम व्यक्ति को मानते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता 60:40 के रेशियो पर काम करता है. यानी 60% पार्टी को महत्व देता है और 40% अपने व्यक्तिगत कार्य और जिंदगी को. भाजपा का काम मतलब राष्ट्र का काम. हम राष्ट्र का काम करने वाले लोग हैं. हम राष्ट्र को मजबूत करना चाहते हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जो सपने देखे थे, वो सारे सपने और कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धीरे-धीरे करके पूरे हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -सीएम भजनलाल बोले- 3 माह 6 दिन में पूरे किए घोषणा पत्र के 45 फीसदी वादे

कांग्रेस ने चलाया अपना एजेंडा :मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश में ऐसे लोगों का शासन आया, जिन्होंने अपनी नीति चलाने का काम किया. अपना एजेंडा चलाने का काम किया. ऐसा लगने लगा कि देश की दशा और दिशा ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एक वो पार्टी थी जिसकी नीति ठीक नहीं थी. केंद्र से लेकर राज्यों तक उनकी सरकारें थीं. केंद्र में लंबे समय तक उनका शासन रहा. पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कभी उनका राज हुआ करता था. लेकिन आज वो ढूंढने से नहीं मिल रही है. आज उस पार्टी की स्थिति क्षेत्रीय पार्टी जैसी हो गई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कभी किसी ने सीपीआई से समझौता नहीं किया, लेकिन वो उनके पास भी जा रहे हैं कि हमसे समझौता कर लीजिए. खैर, जिसकी नीति और नीयत ठीक नहीं है, वो किसी से समझौता कर लीजिए. अब कुछ नहीं होने वाला.

2014 से पहले होता था घोटाला, अब होता है विकास : उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि उस पार्टी ने उनसे हमेशा गरीबी और किसान के नाम पर वोट मांगा था. हमेशा तुष्टिकरण के नाम पर राजनीति की. आतंकवादियों को पालने की राजनीति की थी. अब वो समय निकल गया. 2014 से पहले देश में जमीन, आसमान और पाताल में भी घोटाला होता था. राष्ट्र प्रेमियों के आंसुओं से अखबार गीला हो जाता था कि आखिर इस देश में हो क्या रहा है. 2014 के बाद जनता ने गरीबों के कल्याण को भी देखा है, परिवर्तन को भी देखा है और विकास को भी देखा है. दुनिया में भारत का डंका बजते भी देखा है.पुलवामा ने हमला होता है तो जवाबी कार्रवाई में गोला गिरते भी देखे हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 1893 में स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी, वो परिवर्तन देख रहे हैं. आने वाला समय आपका है. मोदी कहते हैं यही समय है सही समय है. वर्ष 2047 तक देश को दुनिया का सिरमौर बनाना है. मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. वर्ष 2014 से पहले हमारा देश अर्थव्यवस्था में दसवें स्थान पर था और आज हम पांचवें स्थान पर हैं. वर्ष 2027 तक हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे.

इसे भी पढ़ें -गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है भाजपा

आप जो मेरे से चाहते हैं वो होकर रहेगा :हेलीपैड से क्लस्टर मीटिंग के लिए जाते समय रास्ते में जिला जाट महासभा के पदाधिकारियों ने सीएम भजनलाल शर्मा का स्वागत किया. इस दौरान सीएम शर्मा ने कहा कि लोहागढ़ का नाम झुकने नहीं दूंगा, नीचा नहीं होने दूंगा. मैं मिलूं या ना मिलूं लेकिन यहां का हर काम मुझे याद रहता है. उन्होंने कहा गिरिराज जी की कृपा से आप जो सोचते हैं, वो मेरे पास आ जाती है. आप लोग जो मेरे से चाहते हैं वो होकर रहेगा. इससे पहले हेलीपैड पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. पेपर लीक मामले में भाजपा सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. वहीं क्लस्टर मीटिंग के दौरान गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, विधायक डॉ शैलेश सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details