भरतपुर.लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने तीन लोकसभा सीट भरतपुर, धौलपुर-करौली, सवाई माधोपुर-टोंक के कार्यकर्ताओं की क्लस्टर मीटिंग ली. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में संभाग की तीनों सीटों पर जीत दर्ज कराने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दौरान सीएम ने कहा कि एक वक्त था, जब देश में केंद्र से लेकर राज्यों तक एक ऐसी पार्टी की सरकार थी, जिसकी नीति ठीक नहीं थी. पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक उनका राज था, लेकिन आज ढूंढने से नहीं मिल रही है. उन्होंने हमेशा तुष्टीकरण और आतंकवादियों को पालने की राजनीति की, लेकिन अब वो समय नहीं रहा. अब गोली का जवाब गोला से दिया जाता है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक देश को दुनिया का सिरमौर बनाना है.
हमारे लिए देश पहले और फिर पार्टी :क्लस्टर मीटिंग में तीनों लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता हर दिन काम करता है और हम राष्ट्रवाद की विचारधारा से काम करते हैं. हमारे लिए राष्ट्र सबसे पहले, उसके बाद दूसरे नंबर पर पार्टी और तीसरे नंबर पर हम व्यक्ति को मानते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता 60:40 के रेशियो पर काम करता है. यानी 60% पार्टी को महत्व देता है और 40% अपने व्यक्तिगत कार्य और जिंदगी को. भाजपा का काम मतलब राष्ट्र का काम. हम राष्ट्र का काम करने वाले लोग हैं. हम राष्ट्र को मजबूत करना चाहते हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जो सपने देखे थे, वो सारे सपने और कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धीरे-धीरे करके पूरे हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -सीएम भजनलाल बोले- 3 माह 6 दिन में पूरे किए घोषणा पत्र के 45 फीसदी वादे
कांग्रेस ने चलाया अपना एजेंडा :मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश में ऐसे लोगों का शासन आया, जिन्होंने अपनी नीति चलाने का काम किया. अपना एजेंडा चलाने का काम किया. ऐसा लगने लगा कि देश की दशा और दिशा ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एक वो पार्टी थी जिसकी नीति ठीक नहीं थी. केंद्र से लेकर राज्यों तक उनकी सरकारें थीं. केंद्र में लंबे समय तक उनका शासन रहा. पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कभी उनका राज हुआ करता था. लेकिन आज वो ढूंढने से नहीं मिल रही है. आज उस पार्टी की स्थिति क्षेत्रीय पार्टी जैसी हो गई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कभी किसी ने सीपीआई से समझौता नहीं किया, लेकिन वो उनके पास भी जा रहे हैं कि हमसे समझौता कर लीजिए. खैर, जिसकी नीति और नीयत ठीक नहीं है, वो किसी से समझौता कर लीजिए. अब कुछ नहीं होने वाला.