जयपुर.आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए राजस्थान में खोई जमीन को पाने की कोशिश करेंगे तो वहीं पूर्वी राजस्थान में अपनी कमजोर पकड़ को मजबूत बनाने के लिए भाजपा ने ERCP को हथियार बनाया है. इसी कड़ी में शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने आभार यात्रा की शुरुआत की. ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले ही सीएम ने ERCP आभार यात्रा शुरू कर बड़ा सियासी दांव खेला है. खास बात है कि इस आभार यात्रा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी शामिल हैं.
ये है आभार यात्रा का कार्यक्रम :सीएम भजनलाल शर्मा ने अलवर के बड़ौदामेव से ERCP आभार यात्रा की शुरुआत की. इसके तहत बड़ौदामेव में मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित किया. इसके बाद भरतपुर के नगर (कठूमर) में यात्रा का स्वागत किया गया. करीब 2.45 बजे यात्रा डीग पहुंची, जहां ERCP आभार सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद शाम 4.15 बजे भरतपुर में स्वागत, शाम 5 बजे रूपवास में सभा, शाम 6.30 बजे सैपऊ (बाड़ी), धौलपुर में स्वागत, शाम 7.15 बजे धौलपुर में ERCP आभार सभा होगी. वहीं, सीएम भजनलाल का रात्रि विश्राम धौलपुर में होगा. उसके अगले दिन 25 फरवरी, 2024 (रविवार) को सुबह 10.45 बजे बाड़ी में ERCP आभार सभा का आयोजन होगा. इसके उपरांत दोपहर 12.15 बजे करौली में सभा निर्धारित है. वहीं, दोपहर 1.45 बजे गंगापुर सिटी में स्वागत, अपराह्न 2:45 बजे भाड़ौती मोड़ पर स्वागत, शाम 3:45 बजे लालसोट, दौसा में ERCP आभार सभा, शाम 5.15 बजे निवाई, टोंक में सभा, शाम 6.45 बजे चाकसू में सभा, शाम 7.45 बजे चाकसू से प्रस्थान और रात 8.15 बजे जयपुर पहुंचेंगे.