राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में बंपर नौकरियां : पांच साल में लाखों जॉब्स देंगे सीएम भजनलाल, सरकारी भर्तियों का खुलेगा पिटारा - bumper jobs in rajasthan - BUMPER JOBS IN RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में नौकरियां को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली. शुक्रवार देर रात तक चली इस समीक्षा बैठक में प्रदेश में आने वाले 5 साल में 10 लाख भर्तियों की सौगात देने का दावा किया गया.

CM bhajanlal review meeting
पांच साल में लाखों नौकरियां देंगे सीएम भजनलाल (Photo ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 1:17 PM IST

जयपुर: बढ़ती बेरोजगारी दर और युवाओं में नौकरियों को लेकर लगातार बढ़ रहे आक्रोश के बाद प्रदेश की भजनलाल सरकार एक्शन मोड में दिख रही है. सीएम भजनलाल ने शुक्रवार देर रात तक विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में भर्तियों को लेकर आने वाले 5 साल का रोड मैप तैयार करने पर चर्चा की गई.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ही इस बैठक में अगले 5 साल के दौरान 10 लाख भर्तियों की सौगात देने पर चर्चा की गई. इनमें से चार लाख सरकारी नौकरियां और 6 लाख निजी क्षेत्र में नौकरियां उपलब्ध करवाने पर मंथन किया गया. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार मेले का नियमित रूप से आयोजन होना चाहिए और सार्वजनिक कार्यों में जन सहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में काम करने की जरूरत है.

पढ़ें: राजस्थान में CM भजनलाल की तबादला एक्सप्रेस, 7 IPS, 1 IAS, 17 RAS और 6 RPS इधर उधर किए गए, इन्हें मिला अतिरिक्त चार्ज

इन योजनाओं की भी हुई समीक्षा: मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश में लगातार अवैध खनन को लेकर आ रही शिकायतों के बाद प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए. उन्होंने पीएम कुसुम योजना और पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में और तेजी लाने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने बैठक में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को लेकर भी प्रगति रिपोर्ट जानी. इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांशु पंंत के अलावा पुलिस महानिदेशक यू. आर. साहू, चिकित्सा स्वास्थ्य की ACS शुभ्रा सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) शिखर अग्रवाल और अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनन्द कुमार समेत विभिन्न विभागों के प्रमुख शासन सचिव और शासन सचिव मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details