जयपुर. लोकसभा स्पीकर का आज चुनाव है. भाजपा की ओर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व कोटा से सांसद ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया गया है. पहली बार होने वाले लोकसभा स्पीकर चुनाव को लेकर सांसद ओम बिरला ने एक दिन पहले मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया था. अब आज स्पीकर को लेकर चुनाव होना है. दिल्ली में होने वाली इस सियासी हलचल के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दिल्ली पहुंच गए हैं. सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में बीजेपी के सांसदों से मुलाकात करेंगे, इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर चुनाव और संसद सत्र को लेकर रखी गई बैठक में शामिल होंगे.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के आवास पर बैठक :बता दें कि लोकसभा स्पीकर को लेकर दिल्ली में चल रही सियासी हलचल के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आवास पर बीजेपी सांसदों की बैठक रखी गई है. इस बैठक में लोकसभा स्पीकर के चुनाव और संसद सत्र के दौरान होने वाली रणनीति पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. इसके बाद सीएम भजन लाल शर्मा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि राजस्थान में 3 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा होगी.