जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक आम आदमी की तरह आमजन के बीच अपनी छवि बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने पहले सामान्य व्यक्ति की तरह ट्रैफिक सिग्नल पर होने वाली रेड लाइट पर रुकने का निर्णय लिया, तो आमजन के साथ पार्क में कई बार वॉक करते भी नजर आए. शुक्रवार सुबह ऐसा नजारा एक बार फिर दिखा जब सेंट्रल पार्क में आमजन के साथ सीएम मॉर्निंग वॉक करते दिखे. पहले भी कड़ाके की ठंड में वो ऐसा कर चुके हैं. इतना ही नहीं, कई बार वो आमजन के साथ चाय की थड़ी और गन्ने के ठेले पर दिखाई दिए.
फिट इंडिया का संदेश : दरअसल, आज शुक्रवार सुबह 6 बजे सीएम भजनलाल अचानक सेंट्रल पार्क पहुंच गए. इस दौरान वहां मौजूद जनता अचानक उन्हें अपने बीच पाकर हैरान रह गई. सीएम शर्मा ने बड़ी सादगी के साथ आम जनता के साथ वॉक किया. उन्होंने सामान्य कार्यकर्ता की तरह सभी से मुलाकात भी की और समस्याओं को सुना. सीएम ने इस दौरान सेंट्रल पार्क की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आम जनता से मिले सुझाव के बाद उन्हें इम्प्लीमेंट करने के निर्देश दिए. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'फिट इंडिया अभियान' को आगे बढ़ाने की दिशा में सीएम भजनलाल शर्मा का यह बड़ा कदम माना जा रहा है. सीएम अचानक बिना किसी सूचना के सेंट्रल पार्क पहुंचे थे.