जोधपुर.आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जोधपुर दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को बूस्टअप डोज दिया. शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि सामने बैठे कार्यकर्ताओं को एक दिन सामने आना है. उनको जनप्रतिनिधि बनना है, पदाधिकारी बनना हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं जो भाजपा के सदस्य हैं.
डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के एक माह में ही अपने संकल्प पत्र पर काम करना शुरू कर दिया. सभी वादे पूरे किए जाएंगे. पार्टी की हर कार्यकर्ता पर नजर है. खुद का उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह आपके सामने है. शर्मा ने कहा कि हमें इस बार फिर 25 सीटें लोकसभा की जीतनी है.
पढ़ें:मुख्यमंत्री भजनलाल कल रहेंगे जोधपुर दौरे पर, एम्स दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जो वादा करके आएगा, वो काम पूरा होगा. इसकी गारंटी हम आपको देते हैं. क्योंकि हम जो कहते हैं, वो करते हैं. आज से जनता के बीच जाकर बताइए, देश को आगे सिर्फ भाजपा ले जा सकती है. सम्मेलन में मंत्री जोगाराम पटेल, गजेंद्र सिंह खिंवसर सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने जयपुर रवाना होने से पहले पूर्व नरेश गजसिंह से उम्मेद पैलेस जाकर मुलाकात भी की. इसके अलावा उन्होंने बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी के निधन पर जाकर संवदेना व्यक्त की.