राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर सीएम भजनलाल का हमला, कहा- कांग्रेस ने दिया भ्रष्टाचार का दंश, मोदी ने किया आतंक का सफाया - CM Bhajan Lal attack on Congress

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सोमवार को पंजाब के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने होशियारपुर में बीजेपी प्रत्याशी अनीता सोमप्रकाश के समर्थन में जनसभा की. भजन लाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का दंश दिया है और पीएम मोदी ने आतंक का सफाया किया है. मोदी के डर से आतंकवादी लापता हो गए हैं.

भजनलाल का पंजाब दौरा
भजनलाल का पंजाब दौरा (फोटो ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 8:29 AM IST

होशियारपुर / जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पंजाब के दौरे पर है. इस दौरान वह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा और रोड शो के जरिए बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं. सोमवार को होशियारपुर में बीजेपी प्रत्याशी अनीता सोमप्रकाश के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद की ऐसी कमर तोड़ी है कि सभी आतंकवादी लापता हो गए हैं. वर्ष 2014 से पहले आतंकवादी घटनाएं आम बात थी, लेकिन आज कोई भी आतंकवादी और नक्सलवादी देश में आतंक फैलाने का दुस्साहस नहीं कर सकता, यही मोदी जी की गारंटी है.

जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं : भजन लाल ने कहा कि पीएम मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में गरीब कल्याण, सीमा-सुरक्षा, आर्थिक विकास और देश को आतंकवाद एवं नक्सलवाद से मुक्त करने की दिशा में परिवर्तनकारी निर्णय लिए गए हैं, जबकि कांग्रेस ने देश को केवल भ्रष्टाचार का दंश ही दिया है. कांग्रेस ने अपने कुशासन के पंजे से हमेशा गरीब, किसान, महिला एवं युवाओं को कुचला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को पुर्नस्थापित करने का अभूतपूर्व काम किया है. करतारपुरा कॉरिडोर, बाबा विश्वनाथ, सोमनाथ, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर के विकास कार्य और अयोध्या में राममंदिर के निर्माण से भारतीय संस्कृति को एक नई गति मिली है. वहीं कांग्रेस गठबंधन ने सदैव श्री राम मंदिर के विरोध करने का पाप किया है.

पढ़ें: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बीजेपी पर पलटवार, बोले- परिणाम बाद आएंगी नई पर्चियां

दक्षिण से उत्तर, हर तरफ कमल :बता दें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के दौरे के बाद अब पंजाब व हरियाणा के चुनावी दौरे पर हैं तीन राज्यों के दौरे के बाद रविवार रात 2 बजे जयपुर पहुंचे. सुबह 8 बजे से 11 बजे तक जरूरी सरकारी कार्य किए, इसके बाद शर्मा पंजाब के लिए रवाना हुए और वहां पहुंच होशियारपुर में बीजेपी प्रत्याशी अनीता सोमप्रकाश के समर्थन में जनसभा की और अधिक से अधिक वोट की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details