दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें अरविंद केजरीवाल', हनुमान मंदिर पहुंचीं आतिशी ने की कामना - CM ATISHI VISIT HANUMAN MANDIR - CM ATISHI VISIT HANUMAN MANDIR

CM Atishi visits Hanuman Mandir: दिल्ली की सीएम आतिशी आज कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचीं. मंदिर पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि आज मैंने हनुमान जी से एक ही चीज मांगी है कि जिस तरह उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहा है, वैसे ही बना रहे.

Delhi CM आतिशी ने प्राचीन हनुमान मंदिर में किए दर्शन
Delhi CM आतिशी ने प्राचीन हनुमान मंदिर में किए दर्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2024, 11:19 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 5:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आज मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर आने के बाद आतिशी ने कहा कि, "प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और हनुमान जी हमारे 'संकट मोचन' हैं. पिछले 2 सालों से AAP और अरविंद केजरीवाल पर हर संभव तरीके से हमला किया गया. हमें तोड़ने, दबाने और चुप कराने की कोशिश की गई, लेकिन हनुमान जी ने हमेशा AAP, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली और उसके लोगों की रक्षा की है..."

केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने की कामना:आतिशी ने कहा कि, "आज मैंने हनुमान जी से एक ही चीज मांगी है कि जिस तरह उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहा है, वैसे ही आगे बना रहे. उनके आशीर्वाद के साथ आने वाले चुनाव में अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे."

हनुमान मंदिर में केजरीवाल की आस्था:बता दें कि अरविंद केजरीवाल अन्ना आंदोलन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक, हर बार हनुमान मंदिर जाते रहे हैं. दरअसल, हनुमान मंदिर कई मायनों में विशेष है. यहां हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है, जिनमें बड़े-बड़े नेता व अन्य हस्तियां भी शामिल हैं. मंदिर के महंत संजय शर्मा ने बताया कि महाभारत-कालीन मंदिर है. यहां मौजूद भगवान हनुमान की प्रतिमा स्वयंभू है. मंदिर की स्थापना राजस्थान के राजा जय सिंह ने की थी. उस वक्त मंदिर की जिम्मेदारी राजस्थान के राजा के ही हाथ में थी.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने प्राचीन हनुमान मंदिर में किए दर्शन, पत्नी सुनीता केजरीवाल भी रहीं साथ

मंगलवार और शनिवार को होती है भीड़:वर्तमान में मंदिर की देखरेख पुजारी और महंतों की 37वीं पीढ़ी कर रही है. सबसे पहले पूजन अर्चन की जिम्मेदारी एक ही परिवार की थी. लेकिन जैसे-जैसे परिवार बढ़ा, पुजारियों की संख्या भी बढ़ती गई. अब करीब 10 से 12 परिवार मंदिर की देखरेख कर रहे हैं. कनॉट प्लेट को दिल्ली का दिल भी कहा जाता है. हर जगह से पहुंचे जा सकने के कारण यहां रोज भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है. मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ मंगलवार और शनिवार को होती है.

दिल्ली के हनुमान मंदिर में आरती (ETV Bharat)

ऐसे पहुंचे हनुमान मंदिर:प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचने के लिए सबसे आसान माध्यम राजीव चौक मेट्रो स्टेशन है, जो दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर स्थित है। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट नंबर सात से निकलकर करीब 200 मीटर की दूरी पर यह मंदिर स्थित है.

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल के हर संकट के संकटमोचक रहे हैं बजरंगबली, जानें आस्था का राज

Last Updated : Sep 24, 2024, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details