नई दिल्ली: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आज मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर आने के बाद आतिशी ने कहा कि, "प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और हनुमान जी हमारे 'संकट मोचन' हैं. पिछले 2 सालों से AAP और अरविंद केजरीवाल पर हर संभव तरीके से हमला किया गया. हमें तोड़ने, दबाने और चुप कराने की कोशिश की गई, लेकिन हनुमान जी ने हमेशा AAP, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली और उसके लोगों की रक्षा की है..."
केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने की कामना:आतिशी ने कहा कि, "आज मैंने हनुमान जी से एक ही चीज मांगी है कि जिस तरह उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहा है, वैसे ही आगे बना रहे. उनके आशीर्वाद के साथ आने वाले चुनाव में अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे."
हनुमान मंदिर में केजरीवाल की आस्था:बता दें कि अरविंद केजरीवाल अन्ना आंदोलन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक, हर बार हनुमान मंदिर जाते रहे हैं. दरअसल, हनुमान मंदिर कई मायनों में विशेष है. यहां हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है, जिनमें बड़े-बड़े नेता व अन्य हस्तियां भी शामिल हैं. मंदिर के महंत संजय शर्मा ने बताया कि महाभारत-कालीन मंदिर है. यहां मौजूद भगवान हनुमान की प्रतिमा स्वयंभू है. मंदिर की स्थापना राजस्थान के राजा जय सिंह ने की थी. उस वक्त मंदिर की जिम्मेदारी राजस्थान के राजा के ही हाथ में थी.