नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच सरगर्मी तेज है. आप और कांग्रेस पार्टी ने अपने कुछ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है लेकिन अब तक बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन सियासी जुबानी जंग दोनों ही पार्टियों में खूब देखी जा रही है.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री पर अफजल गुरु के मामले को लेकर जोरदार प्रहार किया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है, "संसद पर हमले की बरसी है और सारे देश की जनता के साथ दिल्ली की जनता भी संसद की सुरक्षा में शहीद हुऐ जवानों की शहादत को नमन कर रहे हैं. हर साल जब संसद हमले की बरसी आती है तो दिल्ली की जनता को आतिशी मार्लेना के माता पिता विजय सिंह एवं त्रिपता वाही की संसद हमले के दोषियों के बचाव में दिए बयान और राष्ट्रपति को दी याचिका जनता की समृति में ताज़े हो जाते हैं."
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता चाहती है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी संसद हमले के दोषियों खासकर अफजल गुरु के बचाव में अपने माता पिता की भूमिका पर जवाब दें.