दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए बनाएंगे कड़े कानून, CM आतिशी ने किया बड़ा ऐलान - CM ATISHI ON DOCTORS

-सीएम आतिशी ने डॉक्टर्स को दिलाया भरोसा -दिल्ली सरकार डॉक्टर्स के साथ-सीएम आतिशी -हिंसा के खिलाफ बनाएंगे कड़े कानून-सीएम -डॉक्टर्स के काम की सराहना की

सीएम आतिशी ने डॉक्टर्स को किया धन्यवाद
सीएम आतिशी ने डॉक्टर्स को किया धन्यवाद (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली स्टेट मेडिकल असोसिएशन के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार हमेशा दिल्ली के डॉक्टर्स के साथ खड़ी थी, और भविष्य में भी खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स के साथ हिंसा की खबरें सुनने को मिलती हैं. अगर दिल्ली में जरूरत पड़ी तो हमारी सरकार डॉक्टर्स के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट लाएगी. साथ ही अन्य जरूरी कदम भी उठाएंगे.

हिंसा रोकने के लिए बनाएंगे कड़े कानून

आतिशी ने कहा कि हमारी सरकार ने जब भी डॉक्टर्स के लिए कोई पॉलिसी बनाई, हमने बिना भेद किए सरकारी और निजी क्षेत्र के डॉक्टरों को उसमें शामिल किया. हमारी सरकार ने सरकारी-प्राइवेट क्षेत्र के डॉक्टर्स, नर्सिंग और ब्लड बैंक स्टाफ सभी कोविड वॉरियर्स को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी. हमारी शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम दिल्ली के लोगों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि हम जब भी डॉक्टर्स के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले मन में भरोसा आता है, जो सबसे बड़ी बात है. बचपन में हमारे एक जनरल फिजिशियन हुआ करते थे. हम उन्हें डॉक्टर गुप्ता के नाम से जानते थे. हम सारी ज़िंदगी उनके पास गए, लेकिन कभी हमें उनका पहला नाम नहीं पता चला. अगर डॉक्टर गुप्ता ने कोई बात कह दी तो फिर पूरा परिवार और सारे बच्चे उनकी बात मानते थे. फिर उनकी बात पर कभी कोई सवाल नहीं होता था. मुझे लगता है कि डॉक्टर इसलिए भी लोगों के लिए एक भरोसे और प्रेरणा के स्रोत हैं, क्योंकि अक्सर हम डॉक्टर के पास तब जाते हैं जब हमारा कोई करीबी या हम खुद बीमार होते हैं. उस मौके पर जब एक डॉक्टर भरोसा और यकीन दिलाता है, मुझे लगता है कि उसकी जगह जिंदगी में कभी कोई और भावना नहीं ले सकती. इतने अर्से से हम सभी के लिए इस भरोसे और विश्वास का स्रोत बनने के लिए आप सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद करते हैं.

सीएम आतिशी ने डॉक्टर्स को किया सम्मानित (SOURCE: ETV BHARAT)

डॉक्टर्स मुश्किल समय में पीड़ित परिवार को संभालते हैं

आतिशी ने कहा कि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य की सुविधा देने का काम डॉक्टर्स ने किया है. न सिर्फ आपने लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने का काम किया है बल्कि जो मरीज आते हैं आपने उनके कंधे पर हाथ रखने का भी काम किया है. उनके परिवार की काउंसलिंग करने का काम किया है. मुझे लगता है कि यह ऐसी चीज है, जिसकी लोग कई बार सराहना करना भूल जाते हैं, क्योंकि डॉक्टर केवल दवाई नहीं देते, वह केवल सर्जरी नहीं करते, डॉक्टर उस मुश्किल समय में पूरे परिवार को संभालते हैं, जो यह आप सभी डॉक्टर्स की एक अहम भूमिका रही है.

हमारी सरकार डॉक्टर्स के साथ

सीएम आतिशी ने कहा कि मैं दिल्ली मेडिकल असोसिएशन को इस बात का भरोसा दिलाना चाहती हूं कि हमारी सरकार हमेशा डॉक्टर्स के साथ खड़ी रही है, खड़ी है और डॉक्टर्स की हर समस्या को हल करने के लिए हमारी सरकार उनके साथ आगे भी खड़ी रहेगी. दिल्ली सरकार ने जब भी स्वास्थ्य से संबंधित कोई पॉलिसी बनाने की बात की है, हमने हमेशा डॉक्टर्स को उसमें भागीदार बनाया. हमारी हर कमेटी और हर पॉलिसी में जब रिकमेंडेशन का समय आया तो उसमें न सिर्फ सरकारी डॉक्टर्स बल्कि प्राइवेट डॉक्टरों को भी शामिल किया गया. क्योंकि हम नहीं चाहते कि डॉक्टर्स को बांटा जाए. हमारा मानना है कि एक डॉक्टर, डॉक्टर होता है और एक प्राइवेट सेक्टर के डॉक्टर की या जो अपनी क्लीनिक चला रहे हैं, उस डॉक्टर की भी आवाज को हमारे राज्य की पॉलिसी बनाने में शामिल करना जरूरी है. इसलिए हमने लगातार डॉक्टर्स को शामिल किया है.

उन्होंने कहा कि कोविड के समय में जब सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के डॉक्टर्स ने अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों की देखरेख की और दिल्ली सरकार ने कोविड वॉरियर्स के लिए एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि की घोषणा की तो यह सम्मान राशि केवल सरकारी डॉक्टर्स को ही नहीं बल्कि प्राइवेट डॉक्टर्स को भी दी गई. यह नर्सिंग होम को भी दी गई, नर्सिंग स्टाफ को भी दी गई.

प्राइवेट अस्पताल में काम कर रहे ब्लड बैंक के स्टाफ को भी दी गई क्योंकि हम प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के डॉक्टर्स में कोई अंतर नहीं करते हैं. आप सब एक बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं.

ये भी पढ़ें-फेफड़ों की सेहत बिगाड़ रही ठंड, बढ़ रहे सांस के मरीज़, यह लक्षण दिखने पर तुरंत करें डॉक्टर से कंसल्ट

ये भी पढ़ें-बांग्लादेश की सीमा से हजारों किमी दूर रोहिंग्या दिल्ली कैसे पहुँचे?, ...CM आतिशी ने अमित शाह को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details