नई दिल्ली:मुख्यमंत्री आतिशी ने द्वारका में विश्व स्तरीय स्कूल का उद्घाटन किया. ये स्कूल 104 क्लास रूम, 6 लैब वाला सरकारी स्कूल होगा. आतिशी ने द्वारका सेक्टर 19 में विश्व स्तरीय स्कूल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आनेवाले चुनाव में दिल्ली वाले अरविंद केजरीवाल को वोट नहीं देते तो इसका असर उनके बच्चों की शिक्षा पर पड़ेगा और विकास के तमाम काम रोक दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली वालों को तय करना है कि उन्हें ऐसी सरकार चाहिए, जो उनके बच्चों का भविष्य बनाएगी या फिर ऐसी जो जात-पात और धर्म की राजनीति कर रही है.
उन्होंने कहा कि यह स्कूल मटियाला विधानसभा के तहत आने वाले द्वारका सेक्टर 19 में बनेगा. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया और कहा कि यह स्कूल 104 कमरों का होगा. इसमें 6 अत्याधुनिक लैब होंगे. लाइब्रेरी होगी. लिफ्ट होगी. इसके अलावा शानदार एमपी थियेटर बास्केटबॉल कोर्ट बैडमिंटन कोर्ट भी होगा. यह स्कूल 1 साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा.
कई बड़े निजी स्कूलों को पीछे छोड़ेगा ये स्कूल:इस स्कूल के बनने से अंबर हाई, कुतुब विहार, सरिता विहार, पोचनपुर, भगत सिंह एनक्लेव सहित आसपास के कॉलोनी में रहने वाले हजारों बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा दी जाएगी. CM ने कहा कि दिल्ली का भविष्य दिल्ली वाले के हाथ में है. इसलिए सब कुछ उनको तय करना है. बड़े निजी स्कूलों को द्वारका का यह स्कूल पीछे छोड़ेगा और उससे आगे बढ़कर दिखाएगा. उन्होंने कहा कि इस स्कूल में जिस स्तर की पढ़ाई होगी वह किसी भी निजी स्कूलों में शायद ही हो सके.