नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा है. फिलहाल मुख्यमंत्री आवास को पीडब्ल्यूडी की तरफ से सील कर दिया गया है. बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाहती है तो हम उनका स्वागत करते हैं. सभी बंगले उनको मुबारक, हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करने आए हैं. अगर हमें जरूरत पड़ेगी तो सड़क पर बैठकर भी दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी परेशान है. आम आदमी पार्टी को चुनाव में हरा नहीं पाती है. चुनाव लड़ते हैं तो मुंह की खाते हैं. सिंगल डिजिट से ज्यादा अपने विधायक नहीं बना पाते. इसके बाद ऑपरेशन लोटस चलाते हैं कि किस तरह विधायकों को तोड़कर सरकार बना लें. पार्टी तोड़ने की कोशिश की वो भी नहीं कर पाए. वो चाहते तो हैं लेकिन सीएम नहीं बना पाए. किसी तरह सीएम आवास पर ही कब्जा कर लें.
आतिशी ने कहा कि बीजेपी को मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा कर शांति मिलती है तो उनका स्वागत है. आम आदमी पार्टी के विधायक आप के मंत्री, मुख्यमंत्री आवास बड़े बंगलों के लिए बड़ी गाड़ियों के लिए राजनीति में नहीं आए हैं. हम दिल्ली काम करने आए हैं.
वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल खुद अपना काम नहीं करते हैं. आज दिल्ली में अपराध कितना बढ़ गया है यह हर कोई जानता है. बस मार्शल नौकरी के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं. इन सब कामों को छोड़कर एलजी गंदी राजनीति करने में लगे हैं. हकीकत यह है कि उपराज्यपाल पार्षद का चुनाव तक नहीं जीत सकते, लेकिन वह चुनी हुई सरकार के काम में अड़ंगा लगाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
- दिल्ली सरकार पर बीजेपी हमलावर, AAP को घाटे का बजट और सीएम आवास पर घेरा
- पैक सामान के साथ पुराने घर से काम कर रहीं CM आतिशी, LG-AAP में छिड़ा नया युद्ध!